पौड़ी: काबिना मंत्री सतपाल महाराज ने विकासखण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काण्डई में 36 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाले मोटरमार्ग, पंचायत भवन, पेयजल समेत आदि योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने बिलखेत को साहसिक खेलों के रूप में विकसित किए जाने को लेकर अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए. विधानसभा चौबट्टाखाल के भ्रमण के दूसरे दिन काबिना मंत्री सतपाल महाराज ने जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की सौगात दी. महाराज ने क्षेत्र के विकास के लिए ब्लॉक में पानी, सड़क, पंचायत भवनों के निर्माण समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया.
इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया सरकार की ओर से सभी लोगों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं. ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काण्डई के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काबिन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा जयहरीखाल ब्लॉक के लिए 36 करोड़ 96 लाख की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. काबिना मंत्री महाराज ने इन सभी निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा निर्माण कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ किया जाये.
पढे़ं-Joshimath Sinking: रिपोर्ट की अनदेखी ने जोशीमठ के अस्तित्व को संकट में डाला? मंत्री ने स्वीकारी हकीकत