उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Paragliding Sports Activity: साहसिक खेलों का गढ़ बनेगा बिलखेत, हिमाचल के बीड़ बिलिंग की तर्ज पर होगा विकास - Satpal Maharaj

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बिलखेत को साहसिक खेलों का गढ़ बनाने की बात कही है. सतपाल महाराज ने कहा हिमाचल के बीड़ बिलिंग की तरह बिलखेत को भी पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स के लिए तैयार किया जाएगा. जिससे सतपुली व कल्जीखाल क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को नया आयाम मिल सकेगा.

Paragliding Sports Activity in Bilkhet
: साहसिक खेलों का गढ़ बनेगा बिलखेत

By

Published : Feb 2, 2023, 6:17 PM IST

पौड़ी: काबिना मंत्री सतपाल महाराज ने विकासखण्ड जयहरीखाल के अन्तर्गत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काण्डई में 36 करोड़ 96 लाख की लागत से बनने वाले मोटरमार्ग, पंचायत भवन, पेयजल समेत आदि योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने बिलखेत को साहसिक खेलों के रूप में विकसित किए जाने को लेकर अफसरों को आवश्यक निर्देश दिए. विधानसभा चौबट्टाखाल के भ्रमण के दूसरे दिन काबिना मंत्री सतपाल महाराज ने जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की सौगात दी. महाराज ने क्षेत्र के विकास के लिए ब्लॉक में पानी, सड़क, पंचायत भवनों के निर्माण समेत अन्य योजनाओं का शिलान्यास किया.

इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया सरकार की ओर से सभी लोगों के विकास के लिए कार्य किए जा रहे हैं. ब्लॉक के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय काण्डई के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि काबिन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा जयहरीखाल ब्लॉक के लिए 36 करोड़ 96 लाख की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है. काबिना मंत्री महाराज ने इन सभी निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा निर्माण कार्यों को पूरी ईमानदारी के साथ किया जाये.
पढे़ं-Joshimath Sinking: रिपोर्ट की अनदेखी ने जोशीमठ के अस्तित्व को संकट में डाला? मंत्री ने स्वीकारी हकीकत

भ्रमण कार्यक्रम के उपरांत सतपाल महाराज ने कल्जीखाल विकासखण्ड के अंतर्गत बिलखेत में पैराग्लाइडिंग एडवेंचर स्पोर्ट्स का शुभारंभ किया. बतौर पर्यटन मंत्री उन्होंने कहा बिलखते की लोकेशन साहसिक खेलों के बिल्कुल अनुकूल है. इस क्षेत्र में इस प्रकार की गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा. हिमाचल के बीड़ बिलिंग की तरह बिलखेत भी पैराग्लाइडिंग स्पोर्ट्स में विख्यात किया जायेगा. जिससे सतपुली व कल्जीखाल क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को नया आयाम मिल सकेगा.
पढे़ं- Chardham Yatra: सतपाल महाराज ने अधिकारियों के साथ की बैठक, यात्रा मार्गों के नवनिर्माण पर दिया जोर

जोशीमठ पर बोले पर्यटन मंत्री: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने अपने भ्रमण के दौरान लोगों को जोशीमठ में सरकार द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों पर रोशनी डाली. उन्होंने कहा जोशीमठ में सरकार द्वारा उचित कदम उठाये जा रहे हैं. आपदा ग्रस्त लोगों को जोशीमठ के समीप सुरक्षित स्थान पर पुनर्स्थापना किया जा रहा है. जोशीमठ आपदा के बाद भी सरकार सुरक्षित ढंग से औली में शीतकालीन स्पोर्ट्स की तैयारी करने जा रही है. सरकार की ओर से औली में सभी व्यवस्थाओं को पूरा किया जा रहा है. साथ ही किसी भी प्राकृतिक आपदा से औली पूरी तरह से सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details