श्रीनगर:प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज (Tourism Minister Satpal Maharaj) ने पोखरा में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी है. इस दौरान उनकी पत्नी अमृता रावत (Amrita Rawat) भी मौके पर मौजूद रहीं. इस मौके पर अमृता रावत ने महिलाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी.
सतपाल महाराज ने गवाणी-झलपाड़ी मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्य, सलाड़ ग्राम संपर्क मोटरमार्ग के डामरीकरण कार्य, दमदेवल गडरी मोटर मार्ग के डामरीकण कार्य का लोकार्पण एवं पोखरा में पर्यटन विभाग द्वारा निर्मित पर्यटक आवास गृह का लोकार्पण किया. वहीं, दमदेवल-गडरी मोटर मार्ग के शेष मार्ग के डामरीकरण, कुंजखाल बरसुंड देवता मोटर मार्ग, जूनीसेरा-बासई मोटर मार्ग का डामरीकरण, देवराड़ी-सेडियाखाल-लखौली-उबोट मोटर मार्ग के डामरीकरण कार्यों का शिलान्यास किया.
प्रदेश का हो रहा चहुमुंखी विकास:पर्यटन मंत्री महाराज ने कहा कि राज्य सरकार भी प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कृत संकल्पित है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राज्य सरकार चहुमुंखी विकास की गंगा बह रही है. उनके द्वारा उत्तराखंड के विकास पर खुद पैनी निगाह रखी जा रही है. चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है.