श्रीनगर: ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. टिहरी के कीर्तिनगर ब्लॉक में सड़क डामरीकरण में लापरवाही की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने मामले का संज्ञान लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. साथ ही अधिकारियों से जवाब तलब किया है. इतना ही नहीं उन्होंने जल्द ठीक नहीं करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाने की बात भी कही है.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर:गौर हो कि दें कि बीती 13 जनवरी को ईटीवी भारत ने 'कीर्तिनगर ब्लॉक में महीने भर में ही उखड़ने लगा रोड का डामर, गुणवत्ता की खुली पोल' हेडलाइन से खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसका अब बड़ा असर हुआ है. खबर दिखाए जाने के बाद लोक निर्माण विभाग मंत्री सतपाल महाराज ने मामले को संज्ञान लिया है.
मंत्री महाराज ने लापरवाह अधिकारी को दी जेल भेजने की चेतावनी:मामले में मंत्री महाराज ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है. इतना ही नहीं कीर्तिनगर ब्लॉक के नैनीसैंड-पठवाड़ा मार्ग, लोस्तु-बडियारगढ़ और धारी-ढूढंसिर मोटर मार्ग के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है. सतपाल महाराज ने दो टूक कहा कि अगर सड़क ठीक नहीं की तो सजा होगी और जेल भेज दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:मसूरी में खबर का असर, खुले में सीवरेज डालने वालों को जल संस्थान ने थमाया नोटिस