पौड़ी: जिले की हॉट सीट मानी जा रही चौबट्टाखाल विधानसभा में सतपाल महाराज ने अपना जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है. यहां सतपाल महाराज का परिवार भी वोट मांगने में जुटा हुआ है. उनका परिवार डोर टू डोर कैंपेन कर वोट मांग रहा है. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत भी सतपाल महाराज के पक्ष में वोट करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं.
आज चौबट्टाखाल विधानसभा में सतपाल महाराज के परिवार ने दूरस्थ गांवों में जाकर वोट अपील की. इस दौरान ग्रामीणों ने ग्रामीण अपनी समस्याओं को भी सतपाल महाराज के बेटे के सामने रखा. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल, सड़क आदि की समस्याएं हैं. जिससे लोगों को हर दिन दो-चार होना पड़ता है. सतपाल महाराज के बेटे ने बताया दो साल कोरोना काल में बीतने के चलते कुछ विकास कार्य प्रभावित हुए. जिन्हें जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा.
चौबट्टाखाल में महाराज को मजबूत करने के लिए ग्राउंड पर उतरे 'अपने' पढ़ें-मसूरी में अचानक बर्फबारी शुरू, देखते ही बन रही 'पहाड़ों की रानी' की खूबसूरती
तीरथ सिंह रावत ने भी मांगे वोट: चौबट्टाखाल सीट पर गढ़वाल सांसद व पूर्व सीएम तीरथ ने भी आज जनसंपर्क किया. पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत ने डोर टू डोर कैंपेन कर सतपाल महाराज के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने इस सीट से भाजपा प्रत्याशी सतपाल महाराज को सबसे ईमानदारी एवं योग्य उम्मीदवार बताया.
तीरथ सिंह रावत ने कांग्रेस पर क्षेत्र में शराब माफिया को बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा इस विधानसभा क्षेत्र में बतौर विधायक महाराज ने कई ऐतिहासिक कार्य किये हैं. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सभी वर्गों का ध्यान रखते हुए विकास को प्राथमिकता दी है. इस मौके पर काबीना मंत्री सतपाल महाराज ने एकेश्वर ब्लॉक के मासौ, किर्खू, मनकोट, तुनाखाल, मरणा-वुरसोली, धरासू और रणस्वा आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट की अपील की.