उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट में पहुंचे सतपाल महाराज, चारधाम यात्रा और पर्यटन को लेकर कही ये बात - दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट में पहुंचे सतपाल महाराज

दुबई में सतपाल महाराज (Satpal Maharaj in Dubai) ने अरेबियन ट्रैवल मार्केट कार्यक्रम (Arabian Travel Market Program) में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में चारधाम यात्रा (Chardham Yatra in Uttarakhand), पर्यटन आदि को लेकर जानकारी दी.

Satpal Maharaj arrives at the Arabian Travel Market
दुबई में अरेबियन ट्रैवल मार्केट में पहुंचे सतपाल महाराज

By

Published : May 11, 2022, 7:45 AM IST

श्रीनगर: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों दुबई में हैं. सतपाल महाराज ने दुबई (Satpal Maharaj in Dubai) में आयोजित चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट (एटीएम) में शिरकत(Satpal Maharaj at the Arabian Travel Market Program) की. इस दौरान उन्होंने कहा उत्तराखंड को अपार प्राकृतिक सुंदरता का उपहार मिला है, जो सदियों से देश-दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है. महाराज ने कहा कि प्रदेश सरकार ऐतिहासिक महत्व के कई पर्यटक स्थलों को खोल रही है. इनमें से गर्तांग गली की सीढ़ियों को पहले ही खोला जा चुका है.

सतपाल महाराज ने कहा करीब दो साल बाद कोरोना से स्थिति सामान्य हुई है. जिसके बाद एक बार फिर से उत्तराखण्ड में सभी पर्यटन गतिविधियों को संचालित किया जा रहा है. विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में इस साल बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा राज्य सरकार ने भी चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां पूरी की हैं.

पढ़ें-बाजपुर में दिनदहाड़े बदमाशों ने बैंक मैनेजर को गोली मारी, हालत गंभीर

सतपाल महाराज ने उत्तरकाशी जिले में गर्तांग गली का विशेष रूप से जिक्र करते हुए कहा कि भारत-तिब्बत व्यापार की गवाह रही नेलांग घाटी में स्थित ऐतिहासिक गर्तांग गली की सीढ़ियों का देश दुनिया के पर्यटक दीदार कर रहे हैं. उन्होंने कहा फिल्म निर्माताओं को भी राज्य में विभिन्न दर्शनीय स्थलों की फिल्म शूटिंग क्षमता का पता लगाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है. ऋषिकेश के बीटल्स आश्रम की बात करते हुए उन्होंने कहा बीटल्स ने उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में कुछ सबसे प्रतिष्ठित गीतों की रचना की, जिसमें देहरादून पर एक गीत भी शामिल है.

पढ़ें-केदारनाथ धाम में क्यू मैनेजमेंट सिस्टम लागू, यात्रियों को जल्द हो रहे बाबा केदार के दर्शन
रुद्रप्रयाग जिले के चोपता का जिक्र करते हुए पर्यटन मंत्री ने कहा चोपता अद्वितीय सौंदर्य से भरपूर है. प्रदेश में पर्यटन से संबंधित बुनियादी सुविधाओं के विकास को लेकर महाराज ने बताया कि हरिद्वार में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा विकसित किया जा रहा है. वह दिन दूर नहीं जब हरिद्वार से चारधाम, योग और गंगा दर्शन के लिए उड़ान भरी जाएगी. पर्यटकों के बीच होमस्टे और स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने की दिशा में उत्तराखण्ड सरकार के प्रयासों की भी उन्होंने विस्तार से जानकारी दी. पर्यटन मंत्री ने कहा हम दीनदयाल होमस्टे योजना के तहत स्थानीय लोगों को होमस्टे स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details