उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी: प्रधानों को दिए गए सेटेलाइट फोन, आपदा के समय होंगे मददगार - पौड़ी हिंदी समाचार

एसडीआरएफ की ओर से पौड़ी के खिर्सू ब्लॉक के दूरस्थ गांवों की 10 ग्राम सभाओं के प्रधानों को सेटेलाइट फोन दिए गए हैं. जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि किसी भी घटना या प्राकृतिक आपदा के समय ये फोन काफी मददगार साबित होंगे.

pauri
ग्राम प्रधानों को दिए गए सेटेलाइट फोन

By

Published : Aug 25, 2020, 9:26 AM IST

पौड़ी: जिले के खिर्सू ब्लॉक में 10 ग्रामसभाओं के ग्राम प्रधानों को एसडीआरएफ की ओर से सेटेलाइट फोन वितरित किए गए. दुर्गम क्षेत्रों में जहां मोबाइल सिग्नल नहीं हैं, वहां ये सेटेलाइट फोन मुहैया कराये जा रहे हैं. ताकि किसी भी अप्रिय घटना या प्राकृतिक आपदा के समय जिला प्रशासन से तत्काल संपर्क किया जा सके.

ग्राम प्रधानों को दिए गए सेटेलाइट फोन

सभी ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी पौड़ी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सेटेलाइट मोबाइल उपलब्ध करवाए गए. ग्राम प्रधानों को सेटेलाइट मोबाइल फोन के प्रयोग से संबंधित सभी जानकारी दी गईं. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा ये वही गांव हैं, जहां किसी भी टेलीकॉम कंपनी के कोई नेटवर्क नहीं हैं. ऐसे में सेटेलाइट फोन की मदद से किसी भी आपदा या दुर्घटना के समय यहां के ग्राम प्रधान इससे संपर्क कर आसानी से मदद मांग सकेंगे. उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश इकलौता ऐसा राज्य है, जहां पर इस तरह की सुविधा की शुरुआत की गई है. ये सेटेलाइट फोन आपदा के समय काफी मददगार साबित होंगे.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ-2021 के स्वरूप को लेकर असमंजस, सरकार PM से लेगी राय

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पी. रेणुका देवी ने बताया कि जिले के 8 विकास खंडों में 60 ग्राम सभाओं को ये सेटेलाइट फोन वितरित किए गए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और आईजी एसडीआरएफ की पहल से नेटवर्क विहीन ग्रामसभाओं को सेटेलाइट फोन देकर संचार व्यवस्था को विकसित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details