उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भाई हो तो ऐसा ! बहनों की जिंदगी बचाने को आग से खेल गया सतबीर - कोटद्वार जंगल आग

आखिरकार मौत के साथ संघर्ष में जिंदगी की जीत हुई और 18 साल के सतबीर ने अपने साहस से न केवल खुद को बल्कि अपनी दो बहनों को भी बचा लिया. जंगल में लपटों के बीच घिरे सतबीर का साहस ग्रामीणों की जुबान पर है.

कोटद्वार
बहनों की जिंदगी बचाने के लिए आग से खेल गया भाई सतबीर

By

Published : Apr 6, 2021, 2:29 PM IST

कोटद्वार:आखिरकार मौत के साथ संघर्ष में जिंदगी की जीत हुई और 18 साल के सतबीर ने अपने साहस से न केवल खुद को, बल्कि अपनी दो बहनों को भी बचा लिया. जंगल में लपटों के बीच घिरे सतबीर का साहस ग्रामीणों की जुबान पर है.

घटना बीते रविवार शाम की है. पौड़ी गढ़वाल जिले के द्वारीखाल ब्लाक में ग्राम सिमल्या का रहने वाला सतबीर अपनी 35 बकरियों को लेकर जंगल में था. साथ में चचेरी बहन किरन (11) और रिश्ते की बहन सिमरन (13) भी थी. कोटद्वार बेस अस्पताल में उपचार करा रहे सतबीर ने बताया कि जंगल में दूसरी ओर आग लगी हुई थी, लेकिन जिस तरफ वे थे, वहां सब कुछ ठीक ही लग रहा था. कुछ देर में उन्हें बकरियों को लेकर गांव लौटना था. इस बीच हवा चलने लगी. सतबीर के अनुसार वे बातों में इस कदर मशगूल थे कि पता ही नहीं चला के वे लपटों से घिर चुके हैं. एक बार तो विकराल आग को देख तीनों सहम गए. दो किशोरियां रोने लगी, लेकिन सतबीर ने हिम्मत नहीं हारी. उसने तुरंत ही पेड़ों की हरी टहनियां तोड़ीं और आग बुझाना शुरू किया.

इससे लपटों के बीच से निकलने का रास्ता बन गया. उसने तत्काल अपनी बहनों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. इसके बाद वह बकरियों को लेने पहुंचा. आग से पांच बकरियों की जान चली गई, लेकिन 30 को बचा लिया गया. हालांकि इस प्रयास में सतबीर काफी झुलस गया. उसके कपड़ों ने आग पकड़ ली थी. ऐसे में सतबीर तेजी से करीब तीन सौ मीटर दूर नदी की ओर भागा. उसने नदी में छलांग लगा दी. इस बीच घर पहुंची बहनों ने गांव में सूचना दी.


पढ़ें:जंगलों की आग बुझाने खुद जुट गए वन मंत्री हरक सिंह, सभी से सहयोग की अपील

वहीं, बेस चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. बागेश काला ने बताया कि सतबीर की स्थिति पहले से अच्छी है. आग के कारण उसके शरीर पर कुछ घाव हुए हैं. जिनका उपचार जारी है, कुछ दिन बाद सतवीर को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

वहीं, द्वारीखाल ब्लॉक के प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मेरे द्वारा जिलाधिकारी और लैंसडौन डीएफओ को पत्र लिखा गया है. पत्र में जिलाधिकारी और डीएफओ लैंसडौन से घायल के परिवार को मदद व आग से जल कर मरी हुई बकरियों का मुआवजा देने की बात की गई है. सोमवार को पशुपालन विभाग के लोगों ने घटना स्थल पर पहुंचकर अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details