श्रीनगर: श्रीनगर में 24 से 4 मार्च तक चलने वाले सरस मेले की तैयारियां जोरों पर है. जिसको लेकर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ बैठक की. राज्य सरकार द्वारा पहली बार पर्वतीय क्षेत्र में सरस मेले का आयोजन किया जा रहा है. जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा किया जाएगा. इस मेले में देश के 25 राज्यों के उत्पादक और विभिन्न समूह शिरकत करेंगे.
बता दें कि सरस मेला 24 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. दस दिनों तक चलने वाले इस मेले का आयोजन जी एन टी आई मैदान में होगा. जिसके लिए प्रसासन तैयारियों में जुटा हुआ है. मेले में हर दिन पहाड़ी नाईट का आयोजन किया जाएगा. जिसमें प्रदेश के साथ- साथ देश के विभिन राज्यों के रंग देखने को मिलेंगे. मेले में हर दिन प्रदेश के कई मंत्री भी शिरकत करेंगे. मेले में प्रदेश के अर्जुन पुरस्कार विजेता, पद्मश्री, पद्मविभूषण और अपने क्षेत्र विशेष में कार्य करने वाले लोगों को प्रदेश सरकार सरस मेले के माध्य्म से समानित करेगी.