श्रीनगर: शहर में राज्य सरकार द्वारा सरस मेले का आयोजन किया गया है. इस मेले का उद्वेश्य प्रदेश की महिला स्वयं सहायता समूहों और कुटीर उद्योगों द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार मुहैया कराना है. जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
दस दिनों तक चलने वाले इस मेले में जहां अलग-अलग स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों के स्टॉल से लोग खरीददारी कर सकेंगे. वहीं, प्रत्येक रात सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी जा रहा है. स्थानीय उत्पादों के अलावा रिंगाल की काश्तकारी, कोदे के बिस्कुट और भी कई सारे स्थनीय उत्पाद बाजार की स्टॉलों पर दिखाई देंगे. वहीं, पहली बार आयोजित इस पहाड़ी मेले से स्थानीय काश्तकार काफी खुश नजर आ रहे हैं. इस मेले में दूर-दराज के ग्रामीण भी पहुंच रहे हैं, जिन्हें कोदे के बिस्कुट, भांग के रेशों से बने चप्पल, ऊनी कपड़ों के साथ ही रिंगाल से बने गुलदस्ते, टोकरियां, बास्केट और पर्स भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं.