उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वॉरियर सम्मान: सफाई कर्मियों का फूल मालाएं पहनाकर हौसला बढ़ाया - uttrakhand news

श्रीनगर में 6 दिन बाद दो और लोगों की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस बीच प्रदेश के फ्रंट लाइन कोविड वॉरियर अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. आज उन्हें लोगों ने फूल, मालाएं पहनाकर सम्मान दिया.

srinagar news
सफाई कर्मचारियों को दिया गया सम्मान.

By

Published : Apr 15, 2020, 11:54 AM IST

श्रीनगर: प्रदेश में 6 दिन बाद दो और लोगों की कोरेना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ गई है. इस बीच प्रदेश में फ्रंट लाइन कोविड वॉरियर अपना काम बखूबी निभा रहे हैं.

सफाई कर्मचारियों का माला पहनाकर सम्मान.

श्रीनगर में ऐसे ही वॉरियर का फूल, मालाओं और रुपयों की माला पहनाकर मनोबल बढ़ाया गया. इस समय पूरा देश कोविड 19 महामारी से जूझ रहा है. पूरे देश के नागरिक एक सूत्र में बंधकर इस महामारी से लड़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन पर पुलिस सख्त, उल्लंघन करने वाले आठ पर मुकदमा दर्ज

कोरोना से जंग लड़ने के लिए फ्रंट लाइन कोविड वॉरियर्स अपना काम बखूबी निभा रहे हैं. चाहे वो पुलिस कर्मचारी हों या पैरामेडिकल स्टाफ या फिर डॉक्टर्स और सफाई कर्मचारी. सभी लगन से अपना काम कर रहे हैं. इसी बीच श्रीनगर में सफाई कर्मचारियों का नागरिकों ने ताली ,फूलों की माला पहना कर सम्मान किया.

युवा आशीष उनियाल ने बताया कि सफाई कर्मी दिन रात उनके आस-पास की जगहों को साफ करते हैं. इससे वायरस को लोगों से दूर रखा जा सके. ऐसे कर्मचारी समाज की सच्ची सेवा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समाज के सफाई कर्मी वास्तव में इस सम्मान के सच्चे हकदार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details