हल्द्वानीःगौलापार ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर कूड़ा फेंकने पर हल्द्वानी नगर निगम ने सख्त रुख अपना लिया है. अब जो भी ट्रेंचिंग ग्राउंड के इतर हाईवे पर कूड़ा डालेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा नगर निगम की गाड़ी का ड्राइवर अगर जल्दबाजी में हाईवे पर ही कूड़ा उड़ेल कर चला जाता है तो उसका एक दिन का वेतन काट दिया जाएगा. उधर, कोटद्वार में डेंगू का कहर देखने को मिल रहा है.
दरअसल, नैनीताल जिले में कूड़ा निस्तारण करना चुनौती बना हुआ है. यहां हल्द्वानी के गौलापार ट्रेंचिंग ग्राउंड में कूड़ा डाला जा रहा है, लेकिन यहां बड़ी लापरवाही भी देखने को मिल रही है. नगर निगम के कर्मचारी दिल्ली नैनीताल हाईवे किनारे ही कूड़ा उड़ेल कर चलते बन रहे हैं. जिससे हाईवे से गुजरना मुश्किल हो गया है. बदबू के साथ ही बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है.
वहीं, मामले में हल्द्वानी नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है. अब नैनीताल जिले की कोई भी नगरपालिका कूड़ा ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर हाईवे पर या हाईवे किनारे नहीं डाल पाएगी. यदि किसी भी नगरपालिका (भवाली, भीमताल, नैनीताल, लालकुआं) का कूड़ा वाहन हाईवे किनारे पाया गया तो संबंधित नगरपालिका को प्रतिबंधित कर दिया जाएगा. बता दें कि गौलापार ट्रेंचिंग ग्राउंड में रोजाना नैनीताल जिले के अलग-अलग निकायों से करीब 250 टन तक कूड़ा डाला जाता है.
हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय के मुताबिक, पिछले दिनों भारी बरसात के चलते ट्रेंचिंग ग्राउंड में गाड़ियों के जाने का रास्ता ब्लॉक हो चुका था. जिस वजह से कूड़े को गाड़ियां ट्रेंचिंग ग्राउंड के बाहर हाईवे किनारे डालने लगी हैं. अब हाईवे के किनारे से कूड़े को हटाने का काम किया जा रहा है और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का प्लांट लगाने के लिए टेंडर प्रक्रिया तेज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ेंःहल्द्वानी ट्रेंचिंग ग्राउंड में क्षमता से ज्यादा हुआ कूड़ा, अब एनएच किनारे गिराया जा रहा कचरा