चारधाम यात्रा पर आए संतों के लिए मददगार बनी मित्र पुलिस. श्रीनगर: इन दिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. चारधाम दर्शन के लिए देश भर से हजारों तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी देश भर में पहुंच रहा है. उत्तराखंड की श्रीनगर पुलिस नेशनल हाइवे में उन साधु संतों की मदद कर रही है जो धन के अभाव में पैदल यात्रा कर रहे हैं. उन्हें प्रदेश की पुलिस वाहनों के जरिये केदारनाथ, बदरीनाथ, गगोत्री और यमुनोत्री तक पहुंचा रही है. पुलिस की इस कार्यप्रणाली से हर कोई गदगद है. और पुलिस का ये मानवीय चेहरा हर किसी को भा भी रहा है.
मित्र पुलिस कर रही साधु संतों की मदद: अमूमन पुलिस को लेकर आम जनता में एक कठोर छवि बनी रहती है. कई बार देश के कोने कोने से पुलिस के बारे में अनेक आरोप प्रत्यारोप की खबरें भी आती रहती हैं. लेकिन उतराखंड की मित्र पुलिस 'अतिथि देवो भव: की थीम पर कार्य करते हुए साधु संतों की मदद के लिए आगे आई है. उसको लेकर साधु संत समाज में प्रदेश की पुलिस को लेकर एक अलग ही छवि निकल कर सामने आई है.
मित्र पुलिस ने वाहनों में बिठाकर किया चारधाम रवाना 900 किलोमीटर पैदल चले संत को उपलब्ध कराया वाहन: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से चारधाम यात्रा पर आए संत ब्रह्मा नंद गिरि बताते हैं कि वे महाराजगंज से पैदल यात्रा कर रहे हैं. लेकिन इतनी लंबी यात्रा के दौरान किसी ने भी उनका हाल चाल नहीं पूछा. श्रीनगर में कुछ पुलिस कर्मी मिले. पानी पिलाया. चाय के लिए पूछा और उनकी मदद करते हुए उन्होंने उन्हें और उनके साथियों को अब निशुल्क बदरीनाथ के लिए वाहन की व्यवस्था की. उन्होंने उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य को बेहद सराहा.
उत्तर प्रदेश से पैदल आए चारधाम यात्रा पर चारधाम यात्रा में सेवाभाव: वहीं वाहन चालक विनोद ने बताया कि उन्हें पुलिस के अधिकारियों ने कुछ संतों को यात्रा में मदद करने की अपील की. उन्होंने तुरंत संतों को वाहन में आगे ले जाने पर हामी भी भरी. उन्होंने बताया कि इस पुण्य कार्य को करने में उन्हें भी अच्छा लग रहा है. श्रीनगर कोतवाली में तैनात एसएसआई संतोष पैथवाल बताते हैं कि एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा निर्देश दिये गए थे कि पैदल चल रहे साधु संतों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने के लिए हर पुलिस कर्मी को मदद करनी है.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा मार्ग पर शौचालयों की कमी से श्रद्धालु परेशान, प्रशासन से बोले- सुविधा बढ़ा दो, यात्रा मत रोको
अब तक 16 संतों को भेजा चारधाम: संतोष ने कहा कि एसएसपी के आदेश का पालन करते हुए अब तक 16 से अधिक संतों को बदरीनाथ और केदारनाथ भेजने का कार्य किया गया है. ये कार्य आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि पूर्व के वर्ष भी 200 से अधिक साधु संतों को उनके गंतव्यों तक पहुंचाने में पुलिस के मदद की थी.