कोटद्वार: बीते शुक्रवार को अपने चार साल के भाई को बचाने के लिए गुलदार से लड़ी 11 साल की राखी इलाज के लिए दर-दर भटक रही है. गुलदार के हमले में गंभीर रूप से घायल हुई राखी को शुक्रवार शाम को कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया, लेकिन यहां भी उसे इलाज नहीं मिल सका. जिसके बाद परिजन उसे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली लेकर गए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया.
इन हालत में राखी सरकारी सिस्टम के आगे जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है और परिजन बेबस नजर आ रहे हैं. दरअसल, शुक्रवार रात को 11 साल की राखी अपने चार के साल के भाई राघव सिंह के साथ घर से बाहर खेलने गई थी. वापस लौटे वक्त उन पर गुलदार ने हमला कर दिया, लेकिन अपने भाई को बचाने के लिए राखी गुलदार के लड़ गई. राखी ने गुलदार से डरने के बजाए उसका सामना किया और अपने भाई की रक्षा की. राखी ने राघव को नीचे दबा लिया था. जिससे गुलदार उस पर हमला न कर सके. वहीं आसपास मौजूद लोगों ने भी गुलदार को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. लोगों का हो हल्ला सुनकर गुलदार वहां से भाग गया.