उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

श्रीनगर में वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर सफाई कर्मचारी, पूर्व सैनिकों ने संभाला सफाई का जिम्मा - Safai Karamcharis on strike in Srinagar

श्रीनगर में सफाई कर्मियों को दो महीने से वेतन नहीं मिलने से वो हड़ताल पर चले गए हैं. इससे शहर की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है. ऐसे में पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों के साथ ही व्यापार सभा ने कूड़ा उठाने का जिम्मा संभाला है.

srinagar
श्रीनगर

By

Published : Feb 24, 2022, 1:11 PM IST

श्रीनगर:पौड़ी जनपद के श्रीनगर में सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. शहरभर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. ऐसे में शहर को साफ करने के लिए स्थानीय लोग और व्यापार सभा आगे आई है. उनसे साथ पूर्व सैनिक शहर की सफाई में जुटे हुए हैं.

पूर्व सैनिक जिनेंद्र धिरवांन ने बताया कि सड़कों पर कूड़ा फैसले से लोगों का चलना दूभर हो रहा है. उनका कहना है कि नगर पालिका में चल रही सफाई कर्मियों की हड़ताल को समाप्त किया जाना चाहिए. इसके साथ-साथ व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने शहर में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए जगह जगह कूड़ा उठाया जा रहा है.

पूर्व सैनिकों ने संभाला सफाई का जिम्मा.

पढ़ें- श्रीनगर में चरमराई सफाई व्यवस्था, स्वच्छता के सिपाहियों ने वेतन के लिए किया SDM का घेराव

दो माह ने नहीं मिला वेतन:नगर पालिका श्रीनगर के सफाई कर्मियों को बीते दो महीने से वेतन नहीं मिला है. वेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे पूरा शहर कूड़े के ढेर में बदल गया है. स्थानीय लोग कूड़े के उठने वाली दुर्गंध से परेशान हैं. वहीं, सड़कों पर बिखरे कूड़े में लोग फिसलकर चोटिल हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details