श्रीनगर:पिछले एक साल से रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे रानीहाट-नैथाणा के ग्रामीणों से आरवीएनएल के आधिकारियों ने आज बात की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही ग्रामीणों को ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में रोजगार दिया जाएगा. इससे पहले 28 जनवरी को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी अपनी समस्याओं के रूबरू कराने की कोशिश की थी.
आज आरवीएनएल के आधिकारियों ने नैथाणा और रानीहाट के ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को सूची तैयार कर उनकी शैक्षिक योग्यता की जानकारी ली. जिसके बाद ग्रामीणों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने की भी बात कही. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने आरवीएनएल के आधिकारियों से कहा कि पूर्व में हुई नियुक्तियों में योग्यता के अनुसार काम नहीं दिया गया था, जिसे इस बार ध्यान में रखा जाए.