उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

RVNL अधिकारियों ने सुनीं रानीहाट-नैथाणा के ग्रामीणों की समस्याएं, रोजगार देने की कही बात - श्रीनगर लेटेस्ट न्यूज

आज आरवीएनएल के अधिकारियों ने रानीहाट-नैथाणा के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं.

RVNL officials listen villagers problems in Srinagar
रेलवे के अधिकारियों ने सुनी समस्या

By

Published : Jan 29, 2021, 5:23 PM IST

श्रीनगर:पिछले एक साल से रोजगार की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे रानीहाट-नैथाणा के ग्रामीणों से आरवीएनएल के आधिकारियों ने आज बात की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द ही ग्रामीणों को ऋषिकेष-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में रोजगार दिया जाएगा. इससे पहले 28 जनवरी को ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी अपनी समस्याओं के रूबरू कराने की कोशिश की थी.

आज आरवीएनएल के आधिकारियों ने नैथाणा और रानीहाट के ग्रामीणों से बात की. इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को सूची तैयार कर उनकी शैक्षिक योग्यता की जानकारी ली. जिसके बाद ग्रामीणों को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार देने की भी बात कही. इस दौरान कुछ ग्रामीणों ने आरवीएनएल के आधिकारियों से कहा कि पूर्व में हुई नियुक्तियों में योग्यता के अनुसार काम नहीं दिया गया था, जिसे इस बार ध्यान में रखा जाए.

RVNL अधिकारियों ने सुनी रानीहाट-नैथाणा के ग्रामीणों की समस्याएं

पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी करेगा केंद्र, दिल्ली एम्स करेगी मॉनिटरिंग

आरवीएनएल के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर हिमांशु बडोनी ने बताया कि सभी ग्रामीणों को योग्यता के अनुसार रोजगार दिया जाएगा. मगर ये रोजगार अस्थाई होगा. उन्होंने बताया कि स्थाई रोजगार को लेकर कोई नियमावली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details