पौड़ी:श्रीनगर परिवहन निगम के बस डिपो पर प्रशासन ने मल्टीपल पार्किंग बनाने की कवायाद शुरू कर दी है. जिसको लेकर रूरल वर्क डिपार्टमेंट की टीम ने परिवहन निगम के डिपो का निरीक्षण किया. वहीं मल्टीपल पार्किंग बनने से लोगों को जाम के झाम से निजात मिलेगी.
मल्टीपल पार्किंग की कवायद तेज, लोगों को जाम से मिलेगी निजात - srinagar Bus Depot
श्रीनगर परिवहन निगम के बस डिपो में मल्टीपल पार्किंग बनने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. जबकि मल्टीपल पार्किंग की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से करते रहे हैं.
![मल्टीपल पार्किंग की कवायद तेज, लोगों को जाम से मिलेगी निजात पौड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11528624-971-11528624-1619313427736.jpg)
श्रीनगर परिवहन निगम
मल्टीपल पार्किंग की कवायद तेज
वहीं, रूरल वर्क डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि एक सप्ताह तक डिपो परिसर का निरीक्षण किया जाएगा. सर्वे के बाद पूरे कार्य की डीपीआर बनाई जाएगी.
Last Updated : Apr 25, 2021, 9:35 AM IST