उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मल्टीपल पार्किंग की कवायद तेज, लोगों को जाम से मिलेगी निजात

श्रीनगर परिवहन निगम के बस डिपो में मल्टीपल पार्किंग बनने से लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. जबकि मल्टीपल पार्किंग की मांग स्थानीय लोग लंबे समय से करते रहे हैं.

पौड़ी
श्रीनगर परिवहन निगम

By

Published : Apr 25, 2021, 8:31 AM IST

Updated : Apr 25, 2021, 9:35 AM IST

पौड़ी:श्रीनगर परिवहन निगम के बस डिपो पर प्रशासन ने मल्टीपल पार्किंग बनाने की कवायाद शुरू कर दी है. जिसको लेकर रूरल वर्क डिपार्टमेंट की टीम ने परिवहन निगम के डिपो का निरीक्षण किया. वहीं मल्टीपल पार्किंग बनने से लोगों को जाम के झाम से निजात मिलेगी.

मल्टीपल पार्किंग की कवायद तेज
श्रीनगर में पार्किंग की समस्या से लोगों को दो-चार होना पड़ता है. चारधाम यात्रा के दौरान भारी संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ता है. इस दौरान लोगों को ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. वहीं, इस समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए परिवहन विभाग के डिपो में मल्टीपल पार्किंग की कार्ययोजना प्रस्तावित है. जिसको लेकर सर्वे का कार्य शुरू हो गया है.पढ़ें:रुड़की में दिनदहाड़े युवती का मर्डर, तीन युवकों ने रेत दिया गला

वहीं, रूरल वर्क डिपार्टमेंट के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार ने बताया कि एक सप्ताह तक डिपो परिसर का निरीक्षण किया जाएगा. सर्वे के बाद पूरे कार्य की डीपीआर बनाई जाएगी.

Last Updated : Apr 25, 2021, 9:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details