कोटद्वार:नगर निगम कोटद्वार की चेक बुक पर जाली हस्ताक्षर कर लाखों रुपए निकालने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार नगर निगम के खाते की चेक बुक पर जाली हस्ताक्षर कर 23 लाख रुपये निकाले गये हैं. बैंक ऑफ इंडिया की ओर से नगर निगम को पूर्व में जारी दो चेक बुक में नगर आयुक्त व लेखा अधिकारी के जाली हस्ताक्षर कर धनराशि निकाली गई है. नगर आयुक्त की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, इस घोटाले के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा ने नगर आयुक्त के माध्यम से शहरी विकास मंत्री को ज्ञापन भेजकर पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने की मांग की है. बता दें कि बीते 2 जुलाई को नगर आयुक्त द्वारा निगम के बैंक खातों की स्टेमेन्ट की जांच की जा रही थी, तभी कुछ अज्ञात खातों में निगम के खाते की चेकबुक से भुगतान का मामला प्रकाश में आया.
निगम के खाते से धनराशी 25 जून 2021 से 27 जुलाई 2021 तक कुल 26 चेको से करीब 23 लाख रुपये निकाले गए, जो कि हरीश चंद्र, रोशन कुमार, एमआर इंटरप्राइजेज द्वारा निकाली गयी थी, जांच में सभी लोग दिल्ली के पाये गये हैं.
गौर हो कि कोटद्वार नगर निगम का गठन तीन वर्ष पहले हुआ था, निगम के गठन से पूर्व सभी बैंक खातों का संचालन नगर पालिका कोटद्वार के नाम से होता था. कोटद्वार नगर पालिका ने 1979 में बैंक ऑफ इंडिया की कोटद्वार शाखा में खाता खोला था. 23 अगस्त 2005 को नगर पालिका और तीन फरवरी 2018 को नगर निगम के नाम पर इस खाते से दो चेक बुक जारी की गई थी.