उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की फैलाई अफवाह, सख्त हुई पुलिस - rumor being spread in social media

पौड़ी में कुछ शरारती तत्वों ने पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह सोशल मीडिया पर फैला दी. सीओ पौड़ी ने कहा कि जो भी लोग सोशल मीडिया में बिना साक्ष्यों के अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

rumors-of-policemen-being-corona-positive-in-pauri
पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह,

By

Published : May 30, 2020, 12:43 PM IST

पौड़ी: कोरोना काल में लगातार अफवाहों का दौर जारी है. मामला पौड़ी से सटे पाबौ ब्लॉक का है. यहां बीती 22 मई को एक व्यक्ति की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई थी. शव लेने पीपली गांव पहुंची पुलिस टीम की जांच कर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. पौड़ी में अफवाह फैलाई जा रही है कि पुलिस टीम में शामिल चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाह,

इस तरह की अफवाहों के बाद पूरी टीम का मनोबल टूटना शुरू हो गया है. सीओ पौड़ी की ओर से बताया गया है कि जो भी लोग सोशल मीडिया में बिना साक्ष्यों के इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-HC का यूपी विधायक अमनमणि त्रिपाठी समेत उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव को नोटिस जारी

सीओ वंदना वर्मा ने भी ऐसी सभी अफवाहों पर अंकुश लगाते हुए कहा है कि अभी तक पाबौ चौकी के पुलिसकर्मियों की जांच रिपोर्ट नहीं आई है. जो लोग इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं उन सभी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को क्वारंटाइन किया गया है. अभी तक किसी में भी कोरोना के कोई लक्षण सामने नहीं आये हैं. वंदना वर्मा ने साफ किया कि जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया में इस तरह की अफवाह फैलाता हुआ पाया जाता है, उसेके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details