पौड़ी: कोरोना काल में लगातार अफवाहों का दौर जारी है. मामला पौड़ी से सटे पाबौ ब्लॉक का है. यहां बीती 22 मई को एक व्यक्ति की क्वारंटाइन सेंटर में मौत हो गई थी. शव लेने पीपली गांव पहुंची पुलिस टीम की जांच कर उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं. पौड़ी में अफवाह फैलाई जा रही है कि पुलिस टीम में शामिल चौकी इंचार्ज और एक कांस्टेबल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
इस तरह की अफवाहों के बाद पूरी टीम का मनोबल टूटना शुरू हो गया है. सीओ पौड़ी की ओर से बताया गया है कि जो भी लोग सोशल मीडिया में बिना साक्ष्यों के इस तरह की अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.