श्रीनगर:आज शाम होते ही श्रीनगर के आकाश में चारों ओर काला धुआं दिखाई देने लगा. ये धुआं इतना ज्यादा था कि लोगों में आग लगने की अफवाह फैल गई. धीरे-धीरे ये बात फायर स्टेशन तक पहुंच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम घटना स्थल पर पहुंची. जहां पहुंचकर जो दिखाई दिया उससे हर कोई हैरान रह गया.
दरअसल, शाम के समय विद्युत विभाग अपने स्टोर में पड़े पुराने टायर, बिजली के पुराने तार व अन्य कबाड़ को जला रहा था. जिसका धुआं आसमान में पूरी तरह से फैल गया. जिसे देखकर लोगों को लगा कि कहीं भीषण आग लग गई है. जिसके बाद फायर ब्रिगेड भी बिना देर किये मौके पर पहुंची.