उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: तहसील परिसर में उड़ रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, सड़कों पर बिना परमिशन दौड़ रहे वाहन - कोटद्वार तहसील परिसर में सोशल डिस्टेसिंग समाचार

तहसील परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की सबसे ज्यादा धज्जियां उड़ाई जा रही है. वहीं मामले में उपजिलाधिकारी का कहना है कि तहसील परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पीआरडी के जवान लगाए गए हैं.

पौड़ी कोटद्वार कोरोना वायरस समाचार,corona lockdown pauri kotdwar news
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन.

By

Published : Apr 16, 2020, 12:18 PM IST

कोटद्वार: लॉकडॉउन को तीन हफ्तों से ज्यादा का समय बीत चुका है, लेकिन नगर में सोशल डिस्टेंसिंग का अभी तक ठीक से पालन नहीं हो पा रहा है. आलम यह है कि खुद तहसील परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की सबसे ज्यादा धज्जियां उड़ाई जा रही है. तहसील में हर दिन सैकड़ों लोग अपनी समस्याएं और परमिशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन.

वहीं दूसरी ओर तहसील परिसर मेंबैनर पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश दिया जा रहा है. यही नहीं सड़कों पर खुलेआम फोर व्हीलर बिना परमिशन के दौड़ रहे है. मामले में उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि तहसील परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पीआरडी के जवान लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-कोरोना को हराने के लिए इस साहसिक जज्बे को सलाम, दोनों बुजुर्ग महिला बना रही मास्क

उन्होंने कहा कि जो लोग तहसील परिसर मे जरूरी काम के लिए परमिशन लेने के लिए पहुंच रहे हैं, शायद उनको यह नहीं पता कि तहसील प्रशासन के द्वारा एक वेबसाइट जारी की गई है जिस पर ऑनलाइन परमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उनहोंने कहा कि यदि किसी कारण परमिशन निरस्त होता है तो उसी वेबसाइट में संपर्क नंबर भी समस्या बताई जा सकती है. वहीं सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों के संबंध में उन्होंने कुछ भी नहीं कहा. बता दें कि कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन घोषित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details