उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रोड चौड़ीकरण से खतरे की जद में आए कई आवासीय भवन, लोगों ने प्रशासन से लगाई गुहार

श्रीनगर में इन दिनों ऑल वेदर रोड का कार्य किया जा रहा है, जिसमें आए दिन कोई न कोई खामियों के चलते जनता को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

एनएच 58
एनएच 58

By

Published : Jan 27, 2020, 12:02 PM IST

श्रीनगरःएनएच- 58 पर चौड़ीकरण का कार्य सुनियोजित ढंग से नहीं हो रहा है. जिससे स्थानीय लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. चौरास एनएच- 58 टीचर कॉलोनी के समीप एनएच और लोकनिर्माण विभाग द्वारा मार्ग चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, जो योजनाबद्ध तरीके से नहीं किया जा रहा है. जिससे कई आवासीय मकानों को खतरा पैदा हो गया है.

एनएच 58 में चौड़ीकरण कार्य में नियमों की अनदेखी.

इन दिनों टीचर कॉलोनी के समीप सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस दौरान सड़क किनारे हो रहे कार्य के चलते आधा दर्जन मकानों को खतरा पैदा हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे पहाड़ियों को काटा जा रहा है, जिससे लोगों के आवासीय मकान खतरे की जद में आ गए हैं.

लोगों ने विभाग से सुनियोजित ढंग से ट्रीटमेंट का कार्य करने की मांग की है. वहीं स्थानीय निवासी अनीता मैखुरी, कलावती रावत, भारती गुसाई का कहना है कि उन्होंने इसकी शिकायत तहसील प्रशासन व एनएच के अधिकारियों से की, लेकिन किसी ने उनकी शिकायत पर गौर नहीं किया.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल सिंह बोले- सचिवालय को बनाएंगे वेस्ट फ्री

जिससे अब उनके घरों को खतरा पैदा हो गया है. उन्होंने प्रशासन से मांग की की स्लाइडिंग जोन में जल्द ट्रीटमेन्ट का कार्य किया जाए. वहीं पूरे मामले में एनएच लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का कहना है कि जल्द उस जगह पर ट्रीटमेन्ट का कार्य शुरू करवाया जाएगा. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details