उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोटद्वार: नियमों को ताक पर रख कर हो रहा खनन, राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम पर मंडरा रहा खतरा - sports stadium kotdwar news

कोटद्वार की विभिन्न नदियों में रिवर चैनलाइज के तहत नदियों की सफाई का कार्य जारी है. लेकिन खोह नदी में हो रहे खनन के चलते राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खतरा मंडरा रहा है.

kotdwar illegal mining news , पौड़ी कोटद्वार अवैध खनन समाचार
नियमों का उल्लंघन कर हो रहा खनन कार्य.

By

Published : May 30, 2020, 5:07 PM IST

कोटद्वार:खोह और सुखरौ नदी सहित कई और नदियों में रिवर चैनेलाइज के तहत नदियों की सफाई का कार्य चल रहा है. जिसमें प्रशासन ने अनुज्ञापियों को नदियों से डेढ़ मीटर गहराई तक आरबीएम उठाने की अनुमति दी है. वहीं अनुज्ञापी नियमों को ताक पर रख कर नदी में सफाई का काम कर रहे हैं.

नगर के झूला बस्ती स्थित राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास बहने वाली खोह नदी में आधुनिक पोकलैंड मशीन से खनन किया जा रहा है, जिससे स्टेडियम के हॉकी ग्राउंड पर खतरा मंडराने लगा है. अगर प्रशासन शीघ्र इस ओर ध्यान नहीं देता तो आने वाले बरसात में स्टेडियम का हॉकी ग्राउंड नदी में तब्दील हो जाएगा.

नियमों का उल्लंघन कर हो रहा खनन कार्य.
यह भी पढ़ें-जीबी पंत पर्यावरण संस्थान ने बनाया हैंड सैनिटाइजर, बताया पूरी तरह सुरक्षित

वहीं, पार्षद सौरभ नौटियाल ने कहा कि हम खनन का विरोध नहीं कर रहे हैं. खनन से सरकार को राजस्व प्राप्त होता है, लेकिन सरकार ने जो नियम बनाए हैं उसके तहत खनन होना चाहिए, खोह नदी के तट पर राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम की दीवार खननकरियों ने खोद डाली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details