श्रीनगर: अगर सब कुछ ठीक ठाक रहा तो हेमवंती नंदन गढ़वाल विवि में भी कोरोना की जांच संभव हो सकेगी. एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी द्वारा गढ़वाल विवि को आरटीपीसीआर लैब की डीपीआर बनाने के लिए कहा गया है. अगर गढ़वाल विवि में लैब खुल जाती है तो इससे गढ़वाल विवि सहित श्रीनगर के लोगों को भी फायदा मिलेगा और टेस्टिंग की स्पीड भी बढ़ेगी.
अब राज्य सरकार टेस्टिंग की केपीसीसी को बढ़ाने के लिए गढ़वाल विवि की मदद लेने की योजना पर कार्य कर रहा है. इसके लिए राज्य सरकार की मेडिकल यूनिवर्सिटी के वॉइस चॉसलर ने पत्र लिख कर गढ़वाल विवि से आरटीपीसीआर लैब लगाने के लिए डीपीआर बनाने के लिए कहा है. अगर सब ठीक रहा तो भविस्य में गढ़वाल विवि भी कोरोना की जांच कर सकेगा.
श्रीनगर: HNB विवि में खुलेगी आरटीपीसीआर लैब, बढ़ेगी कोरोना टेस्ट की स्पीड
हेमवती नंदन गढ़वाल विवि में आरटीपीसीआर प्रयोगशाला स्थापित होने जा रही है. इससे भविष्य में कोरोना वायरस की जांच विश्वविद्यालय में भी होगी. जिससे आस-पास के लोगों को इसका फायदा मिलेगा.
आरटीपीसीआर लैब
ये भी पढ़ें :मांडाखाल में गुलदार का आतंक, 15 साल की लड़की पर किया हमला
गढ़वाल विवि के कुलसचिव ने बताया कि आरटीपीसीआर लैब लगाने के लिए डीपीआर मांगी गई है. उस में गढ़वाल विवि भी लैब लगाने के अपना भी थोड़ा धन खर्च करेगी, इससे आम लोगों को बहुत राहत मिलेगी.