उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नशे में धुत युवकों ने महिला अधिकारी से की अभद्रता, पुलिस ने सिखाया सबक

राष्ट्रीय राजमार्ग-534 कोटद्वार-पौड़ी पर दुगड्डा के पास नशे में धुत कार सवार युवकों ने महिला परिवहन कर अधिकारी के साथ अभद्रता कर दी. जिन्हें पुलिस ने कोटद्वार के बुद्धा पार्क के पास दबोचा. वहीं, पुलिस ने युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 151 में चालान कर छोड़ दिया है.

कोटद्वार पुलिस

By

Published : Aug 28, 2019, 5:16 PM IST

कोटद्वारः एनएच 534 पर चेकिंग के दौरान महिला परिवहन कर अधिकारी के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. यहां दुगड्डा के पास नशे में धुत कार चालक और उसमें सवार कुछ लोगों ने उनका चालान करने पर परिवहन कर अधिकारी के साथ बदसलूकी कर दी. वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवकों को हिरासत में लेकर आईपीसी की धारा में चालान कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, कोटद्वार-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर दुगड्डा के पास महिला परिवहन कर अधिकारी चेकिंग अभियान चला रहा थी. इस दौरान एक कार चालक समेत उसमें सवार कई युवक नशे की हालत में मिले. जिसपर परिवहन कर अधिकारी ने उनका चालान कर दिया. जिसे देख युवक भड़क गए. इतना ही नहीं परिवहन कर अधिकारी के साथ बदसलूकी कर कोटद्वार की ओर भाग गए.

मामले की जानकारी देते कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी.

ये भी पढ़ेंःNH-74 घोटाला: 9 करोड़ मुआवजा लेकर कनाडा भागने वाला किसान लौटा वापस, किया सरेंडर

उधर, परिवहन कर अधिकारी ने घटना की सूचना कोटद्वार कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल हरकत में आई और कार सवार युवकों को बुद्धा पार्क के पास दबोच लिया. इस दौरान युवकों ने पुलिस के साथ भी अभद्रता की. जिसके बाद पुलिस सभी छह युवकों को हिरासत में लेकर बेस अस्पताल ले आई. जहां पर उनका मेडिकल परीक्षण कर 151 में चालान कर दिया.

कोतवाली प्रभारी मनोज रतूड़ी ने बताया कि कार सवार युवक हरियाणा और नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले हैं. मंगलवार देर शाम को परिवहन कर अधिकारी की साथ चेकिंग के दौरान कार सवार 6 युवकों ने बदसलूकी की थी. जिनके खिलाफ आईपीसी की धारा 151 में चालान किया गया है. साथ ही परिजनों को सूचना देकर सभी को छोड़ दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details