श्रीनगरः पौडी के बीरोंखाल ब्लॉक के बैजरो के पास एक रोलर नयार नदी में जा गिरा. हादसे में दो लोग घायल हो गए. मौके पर मौजूद लोगों ने रेस्क्यू कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैजरो में भर्ती किया है. बताया जा रहा है कि दुर्घटनाग्रस्त रोलर लोक निर्माण विभाग के बैजरो डिवीजन का था.
जानकारी के मुताबिक, बीरोंखाल ब्लॉक के पंचपुरी में एक रोलर दूसरे वाहन से पास देते समय अनियंत्रित होकर सीधे नयार नदी में जा गिरा. जिसमें रोलर चालक देशराज (40) और अभिषेक नाम का युवक घायल हो गया. दोनों का इलाज बैजरो स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.