कोटद्वार: पहाड़ की बेटी रोहिणी अग्रवाल ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में साइंटिफिक ऑफिसर बन कोटद्वार के साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. रोहिणी अग्रवाल कोटद्वार के जौनपुर मोहल्ले की निवासी हैं.
बता दें, रोहिणी ने एक नवंबर को पदभार ग्रहण किया है. इससे पहले उन्होंने ग्यारह महीने तक कलपक्कम तमिलनाडु स्थित इंदिरा गांधी परमाणु संयत्र संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त किया. इससे पूर्व वह आईआईटी मुंबई में रसायन विज्ञान में शोध कर रही थीं. उनकी इस सफलता से पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल है.
पढ़ें-शहीद सम्मान यात्रा: सैन्य गांव सवाड़ से शुरू, नड्डा बोले- कांग्रेस और कमीशन एक सिक्के के दो पहलू
रोहिणी अग्रवाल भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में वैज्ञानिक अधिकारी के पद पर नियुक्त हुई हैं. वह कोटद्वार के जौनपुर मोहल्ले की निवासी हैं. उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा सिमलचौड़ स्थित टीसीजी पब्लिक स्कूल से 10 सीजीपीए के साथ पास की. इण्टरमीडिएट की परीक्षा बलभद्रपुर स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल से 98 प्रतिशत अंकों के साथ पास की है.