श्रीनगर: प्रदेश में उतराखण्ड परिवहन विभाग के कर्मियों को अगस्त माह से वेतन नहीं दिया गया है, जिससे गुस्साए कर्मियों ने श्रीनगर बस डिपो में सरकार के विरोध में नारेबाजी की.
पिछले पांच माह से वेतन ना मिलने के कारण परिवहन निगम के कर्मियों को आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है. हालात ये हो चुके हैं कि कर्मी बच्चों की फीस तक नहीं दे पा रहे हैं और ना ही घर का सामान खरीद पा रहे हैं. वहीं, कर्मियों का कहना है कि अगर यही हालात रहे तो उनका जीवनयापन करना भी मुश्किल हो जाएगा.