पौड़ी:पूर्व मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री और केंद्रीय कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के गांव के पिनाली के लोग परेशान हैं. दरअसल चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के इस गांव की पाबौ-पिनाली रोड खस्ताहाल है. उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के विधानसभा क्षेत्र की खस्ताहाल सड़क ने यहां के लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया कि इतने बड़े नेता और मंत्री देने के बावजूद उनको अच्छी सड़क कब मिलेगी.
निशंक रहे सीएम, सतपाल हैं कैबिनेट मंत्री: निशंक के मुख्यमंत्री रहते सड़क की हालत नहीं सुधरी. अब इलाके के विधायक और कैबिनेट मंत्री सतपाल भी सड़क को ठीक नहीं करा पा रहे हैं. ताज्जुब की बात ये है कि सतपाल महाराज के पास ही पीडब्ल्यूडी है. तब भी सड़क नहीं बन रही है तो फिर इसे कौन बनाएगा ये बड़ा सवाल है.
स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि राष्ट्रीय स्तर के नेताओं को चुनने वाली जनता सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन करने की ठान चुके हैं.
लोग अपने नेताओं से नाराज: उत्तराखंड में 21 साल बाद भी सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की दयनीय हालत बयां करती है कि यहां के मंत्री विधायक विकास के लिए कितने संजीदा हैं. नेता तो जनता के वोटों से सीढ़ियां चढ़कर लखनऊ, देहरादून और दिल्ली पहुंच गए, लेकिन पिनाली गांव के लिए अदद गाड़ी में चढ़कर अपनी मूलभूत जरूरतों की चीजें लेने और जरूरी काम से जाने के लिए सड़क सुविधा से वंचित हैं. वीवीआईपी जिला पौड़ी के नेताओं के लिए ये आत्ममंथन का समय है.