उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रदेशभर में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह, यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

आमजन को जागरूक करने के लिए प्रदेशभर में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया. साथ ही लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.

road safety program
सड़क सुरक्षा अभियान.

By

Published : Jan 11, 2020, 9:13 PM IST

देहरादून/ श्रीनगर/ चंपावत/ कोटद्वार/ अल्मोड़ा/ टिहरी:उत्तराखंड में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कई जिलों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इसी कड़ी में राजधानी दून में युवा शक्ति के माध्यम से 'परिवर्तन' थीम पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने यातायात नियमों को लेकर अभियान चलाया. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को पंफलेट बांटकर जागरूक किया. वहीं, श्रीनगर, चंपावत, कोटद्वार, अल्मोड़ा और टिहरी में भी लोगों को रैली निकालकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह.

देहरादून में एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि 11 से 17 तारीख तक प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ट्रैफिककर्मी लोगों को यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, श्रीनगर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति जागरूक किया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह.

इसी क्रम में चंपावत में पुलिकर्मियों द्वारा बाइक रैली के दौरान स्लोगन लिखी तख्तियों को दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, कोटद्वार में सहभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देश पर लोगों को पोस्टर बांटकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.

सड़क सुरक्षा सप्ताह.

उधर, अल्मोड़ा में भी पुलिस और परिवहन विभाग ने जनता को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करने के लिए महिलाओं ने बाइक रैली निकाली. जबकि, टिहरी में 'सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा' के तहत छात्रों और स्थानीय वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई.

सड़क सुरक्षा सप्ताह.

ये भी पढ़ें:हरिद्वार में बेखौफ घूम रहा आदमखोर गुलदार, फिर एक शख्स को बनाया निशाना

बता दें कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत लोगों को रैली के माध्यम से बताया जा रहा है कि अपनी और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करना आवश्यक है. नशा करके वाहन चलाने, तेज गति, ड्राइविंग के समय मोबाइल के प्रयोग के अलावा ओवर लोडिंग से दुर्घटनाएं हो सकती है. वहीं, पुलिस अधिकारियों ने अभिभावकों से अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने देने की अपील की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details