देहरादून/ श्रीनगर/ चंपावत/ कोटद्वार/ अल्मोड़ा/ टिहरी:उत्तराखंड में 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर कई जिलों में लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. इसी कड़ी में राजधानी दून में युवा शक्ति के माध्यम से 'परिवर्तन' थीम पर ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग ने यातायात नियमों को लेकर अभियान चलाया. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को पंफलेट बांटकर जागरूक किया. वहीं, श्रीनगर, चंपावत, कोटद्वार, अल्मोड़ा और टिहरी में भी लोगों को रैली निकालकर ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया.
देहरादून में एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने कहा कि 11 से 17 तारीख तक प्रदेश में सड़क सुरक्षा अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें ट्रैफिककर्मी लोगों को यातायात नियमों का अनुपालन करने की अपील कर रहे हैं. वहीं, श्रीनगर में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा अभियान के प्रति जागरूक किया.
इसी क्रम में चंपावत में पुलिकर्मियों द्वारा बाइक रैली के दौरान स्लोगन लिखी तख्तियों को दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया. वहीं, कोटद्वार में सहभागीय परिवहन अधिकारी के निर्देश पर लोगों को पोस्टर बांटकर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया.