पौड़ी:जिले में लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को लेकर डीएम विजय कुमार जोगदंडे काफी गंभीर हैं. उन्होंने संबंधित रेखीय विभागों को सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए हर महीने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये हैं. पहले यह बैठक त्रैमासिक आयोजित होती थी. यही नहीं, डीएम ने समिति में एक सदस्य गैर सरकारी भी रखने के निर्देश दिये हैं.
बता दें, जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई. इस मौके पर परिवहन विभाग द्वारा बताया गया कि इस साल मई माह तक की रिपोर्ट के अनुसार 16 दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें 23 लोगों ने अपनी जान गंवाई. वहीं, साल 2020 व 21 में कुल 67 दुर्घटनाओं में 38 की मौत हुई, जबकि 96 लोग घायल हुए हैं.
पौड़ी में जनवरी से मई तक 16 सड़क हादसों में 23 की मौत. बैठक में परिवहन विभाग ने बताया गया कि जिले में कोटद्वार व श्रीनगर क्षेत्र दुर्घटनाओं के लिहाज से काफी संवदेनशील है. इसको लेकर जिलाधिकारी ने लोनिवि, परिवहन व पुलिस समेत संबंधित विभागों को सड़क दुर्घटनाओं पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील मार्गों पर शीघ्र ही साइनबोर्ड व क्रैश बैरियर लगाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही उन स्थानों का ट्रीटमेंट करने के भी निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-Agnipath Scheme: धामी बोले- सेना से 4 साल में रिटायरमेंट के बाद जवानों को हम देंगे नौकरी, बताया प्लान
पौड़ी जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को 30 जून तक की डेडलाइन दी. सड़क किनारे नालियों की साफ-सफाई करने के भी निर्देश दिये हैं. साथ ही दुर्घटना संभावित स्थानों में विशेष रूप से रिफ्लेक्टिव साइन बोर्ड (reflective sign board) लगाने को कहा है. ओवर लोडिंग, ड्रंक एंड ड्राइव (drunk and drive) के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं.