पौड़ी:जिला मुख्यालय से केंद्रीय विद्यालय की ओर जाने वाले मार्ग पर चार महीने पहले डामरीकरण किया गया था. लेकिन अब वर्तमान में ये सड़क दिनों-दिन खस्ताहाल होती जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने मार्ग पर डामरीकरण के दौरान ठेकेदार द्वारा मानकों की अनदेखी की शिकायत जिलाधिकारी से की थी. वहीं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि जीरो टॉलरेंस की सरकार में केंद्रीय विद्यालय जाने वाली सड़क चार महीने भी नहीं टिक पाई. इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि जनपद में विकास कार्यों की तस्वीर क्या है.
पौड़ी के कोठार में नया केंद्रीय विद्यालय का संचालन शुरू हो चुका है. लेकिन इस सड़क मार्ग पर कई जगह बने गड्ढे हादसों को दावत दे रहे हैं. कांग्रेस पार्टी व पूर्व प्रमुख नवल किशोर ने बताया कि करीब चार महीने पहले इस सड़क मार्ग का डामरीकरण करवाया गया था. लेकिन इस सड़क मार्ग के वर्तमान हालत ऐसी हो गई है कि कई जगह डामर उखड़ गया है और बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. उन्होंने कहा कि पौड़ी के विधायक ने सड़क निर्माण के दौरान कहा था कि उनकी सरकार में गुणवत्ता को ध्यान में रखकर कार्य किया जा रहा है. उनके दावों को आइना उखड़ रहा डामर दिखा रहा है.