उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध पार्किंग का अड्डा बना नजीबाबाद चौराहा, हर समय बना रहता है दुर्घटना का डर - टॉप न्यूज

कोटद्वार के नजीबाबाद चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने के कारण जीआईसी कोटद्वार की चहारदीवारी को पीछे हटा लिया. साथ ही नगर निगम की दुकानों को तोड़कर चौराहे का चौड़ीकरण कर सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाया था, जिसमें चौराहे का चौड़ीकरण तो कर दिया गया, लेकिन काम आज भी अधूरा पड़ा हुआ है.

अवैध पार्किंग का अड्डा बना नजीबाबाद चौराहा.

By

Published : Jun 11, 2019, 3:07 PM IST

कोटद्वार: राष्ट्रीय राजमार्ग-534 पर नजीबाबाद चौराहे को अवैध पार्किंग और बस स्टैंड का अड्डा बना दिया गया है. चौक पर हर समय वाहनों के जमघट से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, जाम से परेशान लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं.

नगर निगम स्थानीय प्रशासन ने कोटद्वार के नजीबाबाद चौक पर यातायात का दबाव अधिक होने के कारण जीआईसी कोटद्वार की चहारदीवारी को पीछे हटा लिया. साथ ही नगर निगम की दुकानों को तोड़कर चौराहे का चौड़ीकरण कर सौंदर्यीकरण का प्रस्ताव बनाया था, जिसमें चौराहे का चौड़ीकरण तो कर दिया गया, लेकिन काम आज भी अधूरा पड़ा हुआ है.

अवैध पार्किंग का अड्डा बना नजीबाबाद चौराहा.

नजीबाबाद चौक के पास 3 स्कूलों के होने के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है. यही नहीं दुर्घटना होने का अंदेशा भी बना रहता है. स्थानीय लोगों ने इस मामले को लेकर कई बार जिलाधिकारी, एसपी कोटद्वार, सीईओ कोटद्वार से शिकायत की, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ये भी पढ़ें:REALITY CHECK: DM मंगेश घिल्डियाल ने भेष बदलकर लिया यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा, कई अधिकारियों गिरी गाज

स्थानीय निवासी महेश नेगी ने बताया कि नजीबाबाद चौराहे के चौड़ीकरण के बाद जो लाभ जनता और राहगीरों को मिलना चाहिए था, वह लोगों को नहीं मिल पा रहा है. शासन और प्रशासन की मिलीभगत से नजीबाबाद चौराहा टैक्सी स्टैंड और मिनी बस अड्डे में तब्दील हो गया है, जिससे चौराहे पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. साथ ही प्रशासन से जल्द से जल्द जाम के मुद्दे को सुलझाने की मांग की.

पुलिस क्षेत्राधिकारी जोधराम जोशी ने बताया कि नजीबाबाद चौराहे पर चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है. वहां पर टैक्सी के लिए पार्किंग पहले से ही चिन्हित है. पुलिस के द्वारा नजीबाबाद चौराहे पर लगातार चेकिंग भी की जा रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद इसे गंभीरता से लिया जाएगा, जिससे आम जनता को नजीबाबाद चौराहे पर किसी तरह की परेशानी न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details