कोटद्वार: लैंसडौन तहसील के काडा मल्ला में पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड बैजरो द्वारा 4.8 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते सड़क का एक ओर निर्माण हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर ये सड़क उखड़ती जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस सड़क निर्माण में 2.5 करोड़ की लागत आई है.
पहाड़ी क्षेत्रों के दूरस्थ गांव में हो रहे विकास कार्यों में अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही का मामला तब सामने आया, जब सोशल मीडिया पर सड़क निर्माण का एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो लैंसडौन तहसील के काडा मल्ला का है, जिसमें पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड बैजरो द्वारा 4.8 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर ये सड़क उखड़ती जा रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं.