उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ये कैसा विकासः सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी, सामने आई अधिकारियों की लापरवाही - नई सड़क निर्माण में धांधली

पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड बैजरो द्वारा 4.8 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर ये सड़क उखड़ती जा रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं.

सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी.

By

Published : Jun 25, 2019, 7:04 PM IST

कोटद्वार: लैंसडौन तहसील के काडा मल्ला में पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड बैजरो द्वारा 4.8 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. भ्रष्ट अधिकारियों और ठेकेदारों की मिलीभगत के चलते सड़क का एक ओर निर्माण हो रहा है. वहीं, दूसरी ओर ये सड़क उखड़ती जा रही है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बता दें कि इस सड़क निर्माण में 2.5 करोड़ की लागत आई है.

सड़क बनने से पहले ही उखड़ने लगी.

पहाड़ी क्षेत्रों के दूरस्थ गांव में हो रहे विकास कार्यों में अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही का मामला तब सामने आया, जब सोशल मीडिया पर सड़क निर्माण का एक वीडियो वायरल हुआ. वायरल वीडियो लैंसडौन तहसील के काडा मल्ला का है, जिसमें पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड बैजरो द्वारा 4.8 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर ये सड़क उखड़ती जा रही है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों पर सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, कैश से भरा बैग लूटा

वहीं, इस पूरे मामले में पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड बैजरो के एई त्रिलोक से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो बिल्कुल सही है. उस जगह पर सड़क पर रोलर नहीं लग पाया था. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सड़क को सही करवा दिया गया है. साथ ही सड़क की प्रॉपर चैनल से मॉनिटरिंग की जा रही है कि किसी भी तरह से गुणवत्ता में कोई कमी न आए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details