श्रीनगर:बदरीनाथमार्ग एनएच-58 के तोता घाटी में सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. अब उन्हें रोड कटान के कार्य से कोई परेशानी नहीं होगी. लोक निर्माण विभाग की माने तो रोड कटान का 100 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. अब विभाग आने वाले 1 माह में तोता घाटी में दीवार सहित सड़क पर डामरीकरण का कार्य करेगा. जिसके बाद तोता घाटी में सड़क 12 मीटर चौड़ी दिखाई देगी.
बता दें कि, इससे पूर्व पिछले एक वर्ष से तोता घाटी में रोड कटान के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. पिछले 15 मार्च को पहले नाइट में रोड कटान के लिए वाहनों की आवाजाही रोकी गई, फिर जब कार्य पूरा न हुआ तो 22 मार्च से लेकर 31 मार्च तक डे नाईट वाहनों की आवाजाही को तोता घाटी में प्रतिबंधित किया गया. जिसका आज अंतिम दिन था.