महीने भर में ही उखड़ने लगा रोड का डामर श्रीनगर: कीर्तिनगर विकासखंड के नैनीसण- पठवाड़ा मोटर मार्ग पर की गई पेंटिंग एक माह के अंदर ही उखड़ गई है. इससे स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है की मोटर मार्ग एक महीने के अंदर ही खस्ताहाल हो चुका है. जगह-जगह डामर उखड़ गया है, जिस पर रपटने से दोपहिया वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं.
ग्रामीण अवतार सिंह का कहना है कि जब पेंटिंग की जा रही थी, उस दौरान ग्रामीणों द्वारा विरोध भी किया गया था. ग्रामीणों ने कहा था कि सर्दियों के समय पेंटिंग ना की जाए. इसके बावजूद यहां खानापूर्ति के के लिए ठेकेदार द्वारा पेंटिंग का कार्य किया गया, जो 15 से 20 दिन के अंदर ही उखड़ना शुरू हो गया है.
पूर्व ब्लाक प्रमुख कीर्तिनगर विजयंत निजवाला का कहना है कि यह साफ तौर पर धन की बर्बादी है. उन्होंने कहा कि 1 महीने के अंदर ही पेंटिंग का उखड़ जाना कहीं ना कहीं विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े करता है. पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि केवल नैनीसण- पठवाड़ा मोटर मार्ग के ही यह हाल नहीं है. इसके अलावा लोस्तु- बडियारगढ़ मोटर मार्ग और धारी-ढूंढसीर मोटर मार्ग भी खस्ताहाल है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी की कार्य प्रणाली और राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए इसे जनता के पैसों की लूट बताया.
पूरे मामले पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी डीपी आर्य का कहना है कि मोटर मार्ग पर सील कोट का कार्य करवाया गया था. तापमान अनुकूल न होने के कारण कई स्थानों पर खराब हो रहा है. गर्मियां आने पर दोबारा यहां पेंटिंग की जाएगी. वहीं देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी का कहना है कि यह ट्रायल बेस पर किया गया है. संबंधित ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण सड़क बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: पोखरी में एक रात में ही उखड़ गया मार्ग से डामर, ग्रामीणों का चढ़ा पारा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी