उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: सड़क हादसे में भाई-बहन की मौत, 21 दिन के नवजात सहित महिला घायल - road accident news

मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर तालजामण, छेनागाड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में भाई-बहन की मौत हो गई है. साथ ही 21 दिन के नवजात सहित एक महिला घायल है. फिलहाल घायलों का सीएचसी अगस्त्यमुनि में इलाज चल रहा है.

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसा न्यूज Road accident news in Rudraprayag
घायलों का रेस्क्यू करती पुलिस टीम

By

Published : Dec 16, 2019, 9:33 PM IST

रुद्रप्रयाग:मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर तालजामण, छेनागाड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में कार में सवार भाई-बहन की मौत हो गई है. साथ ही एक नवजात समेत एक महिला बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी अगस्त्यमुनि में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.

रुद्रप्रयाग में सड़क हादसे में दो की मौत, नवजात समेत एक महिला घायल.

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुमन देवी (25) पत्नी सुनील रावत नवजात बच्चे के साथ मायके ले जाने के लिए उसकी मां सरोजनी देवी और उसका भाई 28 वर्षीय गिरीश राणा डोभा-डडोली गांव आए थे. जहां से दोपहर में वो सभी कार में सवार होकर डोभा से देवर के लिए रवाना हुए. इस दौरान कुछ ही दूरी पर उनकी कार तालजामण छेनागाड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में सुमन और उसके भाई गिरीश की मौके पर मौत हो गई, साथ ही उनकी माता और मृतका का नवजात पुत्र घायल हो गया है.

ये भी पढ़े:भारी बर्फबारी में फंसे आठ व्यापारियों को किया रेस्क्यू, तीन के लिए अभियान जारी

वहीं घटना की सूचना पर अगस्त्यमुनि थानाध्यक्ष आरके कौशल मय फोर्स एवं एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे. जहां से रेस्क्यू कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अगस्त्यमुनि भर्ती कराया गया. जबकि दोनों मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details