रुद्रप्रयाग:मयाली-गुप्तकाशी मोटरमार्ग पर तालजामण, छेनागाड़ के पास एक सड़क दुर्घटना में कार में सवार भाई-बहन की मौत हो गई है. साथ ही एक नवजात समेत एक महिला बुरी तरह घायल हो गए. पुलिस ने घायलों को रेस्क्यू कर सीएचसी अगस्त्यमुनि में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को सुमन देवी (25) पत्नी सुनील रावत नवजात बच्चे के साथ मायके ले जाने के लिए उसकी मां सरोजनी देवी और उसका भाई 28 वर्षीय गिरीश राणा डोभा-डडोली गांव आए थे. जहां से दोपहर में वो सभी कार में सवार होकर डोभा से देवर के लिए रवाना हुए. इस दौरान कुछ ही दूरी पर उनकी कार तालजामण छेनागाड़ के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना में सुमन और उसके भाई गिरीश की मौके पर मौत हो गई, साथ ही उनकी माता और मृतका का नवजात पुत्र घायल हो गया है.