कोटद्वार: शनिवार को पौड़ी जिले में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. जिसके कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सतपुली तहसील के अंतर्गत सतपुली एकेश्वर मोटर मार्ग पर सस्ते गल्ले का राशन ले जा रहा ट्रक (UK 04 C 2545) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में वाहन चालक रवि (26) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के समय ट्रक में चालक के अलावा कोई और नहीं था, जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया. घायल वाहन चालक को 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय सतपुली लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.