उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत, दो घायल - two injured in road accident in Pauri

पौड़ी जिले में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

road-accident-in-pauri
अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौ

By

Published : Jun 27, 2020, 5:03 PM IST

कोटद्वार: शनिवार को पौड़ी जिले में हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये. घायलों की स्थिति फिलहाल गंभीर बनी हुई है. जिसके कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

सतपुली तहसील के अंतर्गत सतपुली एकेश्वर मोटर मार्ग पर सस्ते गल्ले का राशन ले जा रहा ट्रक (UK 04 C 2545) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. इस घटना में वाहन चालक रवि (26) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के समय ट्रक में चालक के अलावा कोई और नहीं था, जिसके कारण बड़ा हादसा होते-होते बच गया. घायल वाहन चालक को 108 की मदद से राजकीय चिकित्सालय सतपुली लाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

पढ़ें-अब नहीं होगी RTO से जुड़ी कोई भी समस्या, इस वेबसाइट पर ले सकते हैं अपॉइंटमेंट

वहीं दूसरी ओर लैंसडौन तहसील के अंतर्गत डेरियाखाल के पास भी एक ट्रक (UK 12 CA 0102) अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया. बताया जा रहा है कि ये ट्रक भी कोटद्वार से सरकारी गल्ले का राशन लेकर जा रहा था. तभी लैंसडौन फतेहपुर मार्ग पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना में ट्रक चालक परविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रक में सवार दूसरा व्यक्ति नीरज कुमार इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को लैंसडौन कैंट चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details