कोटद्वार: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद पहले दिन स्कूल जा रहे कुछ अध्यापकों की जीप हादसे का शिकार हो गई. सिगड्डी की ओर जाते समय जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में जीप में सवार अध्यापक और फैक्ट्री कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया. इनमें 6 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है.
राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के सीएमएस वीके शुक्ला ने बताया कि सिगड्डी की ओर जा रही जीप में 10 लोग सवार थे. तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों का चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव दे दिया गया. वहीं, कुछ की हालत खराब होने के कारण अभी भी उपचार चल रहा है.