उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फरवरी में कोटद्वार में लगेगा रोजगार मेला, ऋतु खंडूरी ने केंद्रीय सचिव आरती आहूजा से की मुलाकात

फरवरी महीने में कोटद्वार में रोजगार मेला (Employment fair in Kotdwar) लगेगा. इस संबंध में कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी (Kotdwar MLA Ritu Khanduri) ने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के केन्द्रीय सचिव से मुलाकात की.

Etv Bharat
ऋतु खंडूरी ने केंद्रीय सचिव आरती आहूजा से की मुलाकात

By

Published : Nov 24, 2022, 12:17 PM IST

कोटद्वार: विधानसभा अध्यक्ष और कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी ने दिल्ली में केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सचिव आरती आहूजा से मुलाकात की. इस मुलाकात में कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई. कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूरी ने बताया कि फरवरी में कोटद्वार में रोजगार मेला लगेगा. इसी संबंध में उन्होंने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय सचिव से मुलाकात की.

विधानसभा अध्यक्ष ने बुधवार को केंद्रीय श्रम व रोजगार मंत्रालय की सचिव आरती आहूजा से नई दिल्ली में श्रम भवन मंत्रालय में बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में रोजगार मेला आयोजित करने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के प्रस्ताव पर सहमति बनी. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने श्रमिकों के अधिकारों व हितों सहित सामाजिक सुरक्षा, कौशल विकास एवं नवीन योजनाओं को लेकर सचिव के साथ चर्चा की.
पढे़ं-भारत जोड़ने निकले राहुल पर उत्तराखंड में राहें जुदा-जुदा, कांग्रेस नेताओं के बीच गुटबाजी चरम पर

वहीं, प्रदेश सहित कोटद्वार के अन्तर्गत सिडकुल में कार्यरत श्रमिकों के संबंध में ईएसआई व पीएफ जैसे महत्वपूर्ण विषयों को लेकर भी बात हुई. कोटद्वार में फरवरी माह में केंद्रीय श्रम व रोज़गार मंत्रालय के सहयोग से रोजगार मेला आयोजित करने को लेकर मंत्रालय द्वारा सहमति प्राप्त हुई. इस मेले में स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर कई बड़ी कंपनियां कोटद्वार में पहुंचेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details