कोटद्वार: उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज कोटद्वार सिद्धबली बाबा मंदिर के समीप वन विभाग के गेस्ट हाउस में अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. साथ ही उन्होंने हरीश रावत से मिलने के मामले पर भी सफाई दी. उन्होंने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड की राजनीति के जानकार हैं. वे विधानसभा अध्यक्ष ने नाते उनसे मिली थीं.
आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कोटद्वार में वन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. जिसमें विभागीय अधिकारियों ने भी विभाग में कर्मचारियों की कमी व कुछ विभागों में धन की कमी के चलते विकास /जनसेवा कार्य करने में आ रही दिक्कतों के बारे में ऋतु खंडूड़ी को अवगत करवाया.
कोटद्वार में ऋतु खंडूरी ने ली अधिकारियों की बैठक पढ़ें-देउबा ने मोदी से सीमा विवाद सुलझाने के लिए तंत्र बनाने का किया आग्रह
विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि विभाग में कर्मचारियों व धन की कमी की रिपोर्ट 15 दिन में पूरी करें. 2 सप्ताह के बाद दोबारा से अधिकारियों की बैठक ली जाएगी. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनसेवा कार्य में जो भी समस्या हो रही 15 दिन में रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करें. कहीं भी कोई भी समस्या हो तो शासन में बैठे उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी.
मोरध्वज मंदिर में की पूजा अर्चना:विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज कोटद्वार नजीबाबाद के बीच स्थित राजा मोरध्वज मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा अर्चना की. मोरध्वज मंदिर में शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर विधानसभा अध्यक्ष ने प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की कामना की. इस दौरान उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अनुष्ठान किया एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र के विकास को लेकर संकल्प लिया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा उनकी भगवान में बहुत आस्था है. हर एक नए काम की शुरुआत वह पूजा अर्चना के साथ करती है. उन्होंने कहा भगवान शिव से आज क्षेत्रवासियों की खुशहाली एवं स्वस्थ जीवन की कामना की है.
पढ़ें-सीएम धामी से मिला नेपाली प्रतिनिधिमंडल, बॉर्डर समेत तमाम मुद्दों पर हुई बात
हरदा से मुलाकात पर दी सफाई:वहीं, उत्तराखंड राज्य में विपक्ष के नेता हरीश रावत से मिलने के बाद भाजपा संगठन में भूचाल आया हुआ है. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरीश रावत उत्तराखंड राजनीति के जानकार नेता हैं, वे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष के नाते हरीश रावत से मिली थीं.