श्रीनगर: ऋषिकेश-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले 48 घंटों से बंद है. जिसकी वजह से लोगों को मलेथा-टिहरी-नरेंद्रनगर होते हुए ऋषिकेश जाना पड़ रहा है. दरअसल, रोड कटिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा गिरने के चलते 50 मीटर सड़क जमींदोज हो गई थी. जिसके बाद से सड़क निर्माण कार्य चल रहा है.
बता दें, पिछले दो दिनों से ऋषिकेश-श्रीनगर मार्ग यातायात के लिए बंद है. तोता घाटी के पास सड़क 50 मीटर तक कट गई है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से नहीं हो पा रही है. बारिश होने के चलते तीन धारा के समीप भी रुक-रुक कर पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल रावत ने बताया कि आज दूसरे दिन भी मार्ग यातायात के लिए नहीं खुल सका है, जिससे लोगों को टिहरी मार्ग का इस्तेमाल करने को कहा जा रहा है.