श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है. लोक निर्माण विभाग को राजमार्ग पर यातायात सुचारू कराने में पूरे चार दिन लग गए. दरअसल, राष्ट्रीय राजमार्ग-58 पर चमधार के पास एक नया लैंडस्लाइड जोन बन गया है. यहां पर लगातार पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर और मलबा सड़क पर गिर रहा है. जिसके कारण बार-बार राजमार्ग अवरुद्ध हो रहा था. वहीं, आखिरकार लोनिवि की टीम ने चमधार के पास सड़क से मलबा हटाकर मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया गया है.
वहीं, ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर अभी समस्या खत्म नहीं हुई है. अभी भी ऋषिकेश-श्रीनगर के बीच शिवमूर्ति के पास लगातार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है. जिसकी वह से 6-7 घंटे सड़क पर यातायात बाधित हो रहा है. जिसके चलते प्रशासन ने मार्ग को यातायात को नरेंद्रनगर टिहरी को डायवर्ट कर वाहनों को ऋषिकेश भेजा जा रहा है.