उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चौथे दिन भी नहीं खुल सका ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग - NH PWD Executive Engineer Dinesh Bijlwan

सुबह से ही बारिश होने के चलते कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, लेकिन फिर भी साइट पर कार्य जारी है और कोशिश की जा रही है कि मार्ग को जल्द से जल्द से खोल दिया जाए.

Srinagar
चौथे दिन भी नहीं खुल सका ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग

By

Published : Jul 21, 2020, 5:17 PM IST

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग आज (मंगलवार) चौथे दिन भी नही खुल सका है. वहीं, सुबह से हो रही बारिश के चलते तोता घाटी साइट पर ना तो ब्लास्टिंग हो पा रही है और ना ही पोकलैंड मशीन ही कटिंग का कार्य कर पा रही है, जिसके चलते 60 घंटे बीत जाने के बाद भी मार्ग नहीं खुल सका है.

दरअसल, बीते 4 दिन पहले तोता घाटी के समीप मार्ग चौड़ीकरण के दौरान 50 मीटर सड़क खाई में समा गई थी, जिसके चलते रोड में मात्र एक आदमी के जाने का ही रास्ता शेष रह गया था, जिसके बाद विभाग तेजी के साथ मार्ग को फिर से वाहनों की आवाजाही के लिए तैयार कर रहा था, लेकिन बारिश और मजबूत चट्टानों के चलते मार्ग को फिर से वैसा बनाने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

पढ़े-यूपी के पूर्व डीजी पर पत्नी ने लगाये घरेलू हिंसा के आरोप, दून पुलिस ने की पूछताछ

वहीं, एनएच लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता दिनेश बिजल्वाण ने बताया कि आज सुबह से ही बारिश होने के चलते कार्य करने में दिक्कतें आ रही है, लेकिन फिर भी साइट पर कार्य जारी है और कोशिश की जा रही है कि मार्ग को जल्द से जल्द से खोल दिया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details