उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कल तोताघाटी के पास बंद रहेगा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे, SDM कीर्तिनगर ने दिये निर्देश - Rishikesh-Badrinath National Highway will be closed tomorrow

उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा के निर्देशों के बाद आज और कल के लिए तोताघाटी मार्ग को बंद किया गया है. उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर ने यहां बीच के एक पैच को चौड़ा करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिये हैं.

Rishikesh-Badrinath highway will be closed near Totaghati Tomorrow
कल तोताघाटी के पास बंद रहेगा ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे

By

Published : Oct 17, 2020, 9:46 PM IST

श्रीनगर: लंबे समय से तोताघाटी के खुलने का इंतजार कर रहे लोगों के निराशा भरी खबर है. तोताघाटी यात्रा की सुरक्षा दृष्टि से आज और कल के लिए बंद रखा जाएगा. दरअसल, तोताघाटी की एक जगह पर रोड महज 4 मीटर चौड़ी है. जहां यातायात में दिक्कत आ सकती है. इस पैच को ओर चौड़ा करने के लिए उप जिलाधिकारी कीर्तिनगर ने लोक निर्माण विभाग को आदेशित किया है. जिसके बाद कल सुबह 9 बजे एक बार फिर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा साइट का मुआयना करेंगी. जिसके बाद ही यातायात के लिए मार्ग को खोला जाएगा.

आज उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर आकांक्षा वर्मा ने तोताघाटी का दौरा किया. जिसमें उन्होंने सुरक्षा की मद्देनजर 4 मीटर वाले पैच को डेढ़ मीटर और अधिक चौड़ा करने की बात कही. उन्होंने कहा पैच के चौड़ा होने के बाद ही राजमार्ग पर यातायात सुचारू किया जाएगा. इससे पहले कल ब्लास्टिंग के दौरान पहाड़ी से मलबा सड़क पर आ गिरा था. जिसको साफ करने के बाद मार्ग में वाहनों के लिए खोला गया था.

पढ़ें-पंतनगर कृषि वैज्ञानिकों ने इजाद की नई मशीन, अब पराली जलाने का झंझट खत्म

लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीएल द्विवेदी ने बताया कि 4 मीटर चौड़े पैच को अभी डेढ़ मीटर और बढ़ाया जायेगा. जिसके बाद ही मार्ग को खोलने की योजना बनाई जा रही है. उन्होंने बताया कि उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर कल एक बार साइट का विजिट करेंगी. उसके बाद ही मार्ग को खोलने का निर्णय लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details