उत्तराखंड

uttarakhand

24 घंटे से ज्यादा समय से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद, फंसे कई वाहन

By

Published : Aug 6, 2021, 9:30 AM IST

Updated : Aug 6, 2021, 9:57 AM IST

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे 24 घंटे से भी ज्यादा समय से बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Rishikesh Badrinath Highway closed
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद

श्रीनगर: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे 24 घंटे से भी ज्यादा समय से बाधित है. चमधार के पास मार्ग पर लगातार मलबा और बोल्डर गिर रहे हैं. ऐसे में लोक निर्माण विभाग मलबा हटाने के कार्य पर जुटा हुआ है. वहीं, मार्ग बाधित होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जबकि, मार्ग बंद होने के कारण पिछले 24 घंटे से मालवाहक वाहन हाईवे पर ही फंसे हुए हैं. रुद्रप्रयाग के लिए आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई ठप हो गयी है. वहीं, प्रसासन ने छोटे, हल्के वाहनों को खिर्सू, टिहरी मार्ग से डायवर्ट कर दिया है.

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद.

पढ़ें-प्रदेश में आज बारिश का अंदेशा, YELLOW ALERT जारी

वहीं, लोक निर्माण विभाग के आधीसासी अभियन्ता बीएल मिश्रा ने बताया कि मार्ग को खोलने की कोशिश की जा रही है, लेकिन जैसे ही सड़क से मलबा हटाया जा रहा है, वैसे ही पहाड़ी से फिर मलबा गिर रहा है. जिससे मार्ग खोलने पर परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 6, 2021, 9:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details