उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तोता घाटी में भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे हुआ बंद, 60 किमी अतिरिक्त दूरी तय कर नरेंद्र नगर से जा रहे यात्री - उत्तराखंड न्यूज

श्रीनगर गढ़वाल के पास तोता घाटी में एक बार फिर भूस्खलन की वजह से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद हो गया है. संबंधित विभाग की टीम रास्ते को खोलने का प्रयास कर रही है. मलबा ज्यादा होने के कारण हाईवे खोलने में समय लग रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 11:53 AM IST

श्रीनगर:ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तोता घाटी में फिर से बंद हो गया है. तोता घाटी में ऑल वेदर रोड के तहत सड़क के चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से यहां लगातार पहाड़ दरक रहा है. तोता घाटी में लगातार हो रहा लैंडस्लाइन नासूर बन चुका है, जिसका कोई उपचार नहीं मिल पा रहा है. इसका खामियाजा आम से लेकर खास तक सभी को भुगतना पड़ रहा है.

तोता घाटी में हाईवे बंद होने की वजह से लोगों को ऋषिकेश से वाया नरेंद्र नगर, चंबा और टिहरी होते हुए पहुंचना पड़ रहा है. ये रास्ता 60 किमी लंबा पड़ता है, जिससे लोगों का समय और पैसा दोनों ज्यादा खर्च हो रहा है. शुक्रवार 18 अगस्त सुबह फिर से तोता घाटी में भारी भूस्खलन हुआ है. इस कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे 58 फिर से बंद हो गया.
पढ़ें-उफान पर है सुसुआ नदी, बुल्लावाला डोईवाला पुल की एप्रोच वॉल बही, ब्रिज पर खतरा मंडराया

बता दें कि बीते दिनों भी तोता घाटी में ही सड़क का 50 मीटर हिस्सा नदी में समा गया था. यानी तीन मीटर चौड़ी सड़क पूरी तरह खत्म हो गई थी. इसके साथ-साथ अटाली गंगा में भी सड़क बंद हो रखी है. यहां मार्ग कभी खुलता है तो कभी पहाड़ी से बोल्डर आने के कारण बंद हो जा रहा है.

ऐसी हालत में पुलिस ने रूट डायवर्ट किया और यात्रियों को नरेंद्र नगर के रास्ते श्रीनगर भेजा जा रहा है. देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सुबह तोता घाटी में भारी भूस्खलन हुआ है, जिससे मार्ग बंद हो गया है. लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी लगाई है. उम्मीद है कि जल्द मार्ग खोल दिया जाएगा.

वहीं, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता बीपी द्विवेदी ने बताया कि अटाली गंगा में मार्ग खोलने का प्रयास किया जा रहा है. साथ में तोता घाटी में भी मार्ग से भारी बोल्डर हटाए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि गुल्लर में पुल की एप्रोच में 20 मीटर के हिस्से में दरारें आई हुई हैं. इसकी भी मरम्मत की जा रही है.
पढ़ें-ऋषिकेश के आसपास 100 रिसॉर्ट्स की बुकिंग 31 अगस्त तक कैंसिल करने का नोटिस, मोहनचट्टी हादसे से लिया सबक

उन्होंने कहा कि तोता घाटी में मौसम के ठीक होने के बाद सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है. सड़क को जल्द ठीक कर दिया जाएगा. वहीं सड़क के टूटने के मामले में उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग को 24 घंटे सड़क पर हैवी मशीन रखने के आदेश दिए गए हैं, जिससे मार्ग खोलने में समय की बर्बादी न हो और आम जन को दिक्कतों का सामना न करना पड़े.

ABOUT THE AUTHOR

...view details