श्रीनगर:पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से जगह-जगह मार्ग बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी कड़ी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे-58 एक बार फिर चमधार के पास मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो गया है. वहीं लोक निर्माण विभाग जेसीबी मशीन से मार्ग खोलने की कोशिश में जुटा हुआ है.
भारी बारिश के चलते बीते सायं कीर्तिनगर के डागर कोठार में एक जेसीबी मशीन गदेरे में जा गिरी. वहीं एक कार पहाड़ी से गिर रहे मलबे की चपेट में आ गई, जिससे कार को नुकसान पहुंचा है. इसके साथ ही एक मुर्गी बाड़ा भी क्षतिग्रस्त हुआ है.
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे चमधार के पास बाधित. बता दें कि, देर रात हुई बारिश के कारण ऋषिकेश-बदरीनाथ एनएच-58 चमधार के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गया है. सुबह लोग अपने कामों के लिए जाने लगे तो चमधार के पास रुद्रप्रयाग और श्रीनगर के ओर आ रहे कई वाहन सड़क पर फंस गए. वहीं लोक निर्माण विभाग की ओर से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है.
पढ़ें:अब जंगली जानवर फसलों को नहीं पहुंचा पाएंगे नुकसान, कारगर साबित हो रही लिंक फेंसिंग तकनीक
लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राजीव शर्मा ने बताया कि पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर के कारण मार्ग बंद हुआ है. जिसको खोलने के लिए ठेकेदार को कहा गया है, जल्द मार्ग खोल दिया जाएगा.