उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंकिता मर्डर केस: घटनास्थल पहुंची SIT, सबूत और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को कब्जे में लिया

अंकिता भंडारी (ankita bhandari murder) के पोस्टमॉर्टम की विस्तृत रिपोर्ट ऋषिकेश एम्स ने एसआईटी (postmortem report of Ankita Bhandari) को सौंप दी है. SIT ने उसे अंकिता के परिजनों को भी दिखा दिया है. एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी (SIT in charge DIG P Renuka Devi) ने भी लक्ष्मणझूला थाने क्षेत्र में डेरा डाल दिया है. सूत्रों की माने तो एसआईटी जांच पूरी कर 15 दिनों में चार्जशीट दाखिल कर सकती है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 26, 2022, 8:13 PM IST

देहरादून:अंकिता भंडारी (ankita bhandari murder) के हत्यारों को जल्द से जल्द सजा मिल सके, इसके लिए एसआईटी की टीम तेजी से काम में जुटी हुई है. एसआईटी प्रभारी डीआईजी पी रेणुका देवी (SIT in charge DIG P Renuka Devi) सोमवार को लक्ष्मणझूला थाने पहुंची. यहां उन्होंने जांच टीम के अधिकारियों के साथ लंबी बातचीत की. इसके बाद वो वारदात स्थल पर पहुंचे. साथ ही एसआईटी ने एम्स ऋषिकेश से पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी ले ली है (postmortem report of Ankita Bhandari), जिसे परिजनों को भी दिखा दिया गया है.

वहीं डीआईजी पी रेणुका देवी का कहना है कि मौके से सभी भौतिक साक्ष्यों के साथ-साथ सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सीडीआर आदि इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों का विश्लेषण कर गहन अध्ययन किया जा रहा है. मामले के मुख्य गवाहों और रिसॉर्ट कर्मियों से पूछताछ जारी है.
पढ़ें-अंकिता हत्याकांड: मुख्य आरोपी पुलकित पर लगेगा गैंगस्टर एक्ट, पुरानी 'कुंडली' खंगाल रही पुलिस

उनका कहना है कि फॉरेंसिक टीम पहले ही मौके का मुआयना कर चुकी है. घटना वाले दिन रिजॉर्ट में मेहमानों की सूची मिलने के बाद विस्तृत विवेचना की जा रही है. उनका कहना है कि सबूत हासिल करने के लिए आरोपियों का पुलिस रिमांड लेने की कार्रवाई की जा रही है.

वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एसआईटी को कोर्ट में चार्जशीट एसआईटी दाखिल करने के लिए 30 दिनों को समय मिला है. हालांकि एसआईटी की कोशिश यही है कि वो 15 दिनों में जांच पूरी जल्द से जल्द से कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करें.
पढ़ें-Ankita Bhandari case: वनंत्रा रिजॉर्ट की पूर्व मैनेजर ने खोली पुलकित आर्य की पोल, देता था गंदे ऑफर

सूत्रों ने दावा किया कि इस दौरान कुछ लोगों को भी उन्होंने पूछताछ के लिए तलब किया. आवश्यक जानकारी जुटाने के बाद उन्हें भेज दिया गया है. सूत्रों का दावा है कि एसआईटी प्रभारी अब जांच के साथ चार्जशीट तैयार करने को लेकर क्षेत्र में डेरा डाल चुकी हैं. दावा यह भी है कि न्यायालय से आरोपियों की पुलिस रिमांड के लिए टीम आवेदन कर सकती है. विवेचक राजेंद्र खोलिया ने बताया कि जल्द ही तफ्तीश पूरी कर जांच रिपोर्ट की जानकारी मीडिया से साझा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details