श्रीनगर:सूचना आयोग की ओर से सूचना का अधिकार (आरटीआई) अधिनियम और नियमावली पर श्रीनगर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस मौके पर कार्यशाला में कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में विकासखण्ड खिरसु के विभागीय अधिकारियों, लोक सूचना, और सहायक लोक सूचना अधिकारियों को अधिनियम 2005, नियमावली 2013 और आरटीआई के सम्बंध में हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के सम्बंध में जानकारी दी गई.
राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर में आरटीआई प्रशिक्षण कार्यशाला संपन्न हुई. कार्यशाला में सूचना आयोग के मुख्य आरटीआई रिसर्च पर्सन राजेंद्र प्रसाद और वीएम ठक्कर ने आरटीआई अधिनियम सहित अन्य जानकारियां अधिकारियों को दी. उन्होंने बताया कि यदि किसी विभाग में दूसरे विभाग से सम्बंधित सूचना का अनुरोध किया जाता है, तो पांच दिन में सम्बंधित विभाग को अनुरोध पत्र भेज दिया जाए.