पौड़ी: जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए गुरुवार को जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सड़क हादसों से निपटने के लिए परिवहन विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया. साथ ही बैठक में लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी निर्देशित किया गया. इसके अलावा परिवहन विभाग के समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए भी कहा गया.
जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन चिंतित है. जिसे लेकर प्रशासन लगातार मंथन कर रहा है. ऐसे में जिले में सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सड़क से किसी भी तौर से जुड़े हुए सभी विभागों के जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. इसके साथ ही इस बैठक में हादसों पर लगाम लगाने के तरीकों पर भी गंभीरता से विचार किया गया.