उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सड़क हादसों की रोकथाम के लिए सख्त हुआ प्रशासन, विभागों को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम - Uttarakhand News

जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन चिंतित है. जिसे लेकर प्रशासन लगातार मंथन कर रहा है. गुरुवार को जिले में सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया.

review-meeting-in-pauri-to-deal-with-road-accidents
सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सख्त हुआ प्रशासन

By

Published : Jan 2, 2020, 5:14 PM IST

पौड़ी: जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसों की रोकथाम के लिए गुरुवार को जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में सड़क हादसों से निपटने के लिए परिवहन विभाग के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया. साथ ही बैठक में लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी निर्देशित किया गया. इसके अलावा परिवहन विभाग के समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाने के लिए भी कहा गया.

सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए सख्त हुआ प्रशासन.

जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर प्रशासन चिंतित है. जिसे लेकर प्रशासन लगातार मंथन कर रहा है. ऐसे में जिले में सड़क दुर्घटनाओं से निपटने के लिए जनपद स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सड़क से किसी भी तौर से जुड़े हुए सभी विभागों के जरूरी दिशा निर्देश दिये गये. इसके साथ ही इस बैठक में हादसों पर लगाम लगाने के तरीकों पर भी गंभीरता से विचार किया गया.

पढ़ें-नवजातों को 'निगलता' अस्पताल, दो दिन में 9 और बच्चों की मौत, आंकड़ा पहुंचा 100

पौड़ी के अपर जिलाधिकारी शिव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों के चयन के लिए लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई को निर्देशित किया गया है. इसके आलावा इन क्षेत्रों के सुदृढ़ीकरण को प्रमुखता से किये जाने की बात भी कही गई. उन्होंने कहा दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्रों में सड़कों के निर्माण के लिए विभागों को 15 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया है. इन 15 दिनों के भीतर जिले के सभी दुर्घटना ग्रस्त क्षेत्रों का सुधारीकरण किया जाएगा. जिससे सड़क हादसों पर लगाम लग सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details